बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बहुत जल्द कैबिनेट विस्तार होने वाला है। हाल ही में एनडीए में शामिल होने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले दारा सिंह चौहान के जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं। दिल्ली में जब एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई तो उसमें सुभासपा भी शामिल हुई, उसके बाद ओपी राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेद्र चौधरी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक से भी मुलाकात की। एनडीए में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वे योगी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक 7 अगस्त से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। इसकी जानकारी दोनों को दे दी गई है। इसलिए 2 दिन पहले ओपी राजभर ने खुद मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात कही थी।
बहुत छोटा होगा ये मंत्रिमंडल विस्तार-
इस मंत्रिमंडल के विस्तार के बहुत छोटा होने के प्रबल आसार हैं। ऐसा नहीं है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में केवल ओपी राजभर की ही लॉटरी लगने वाली है बल्कि सपा के साथ-साथ अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर दोबारा बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि चर्चा इस बात की है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में केवल एक सहयोगी दल और बीजेपी में शामिल होने वाले दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या इसके अलावा किसी अन्य को भी कोई पद मिल सकता है। बीजेपी से किसी को कोई मंत्री पद मिलने की संभावना बेहद कम है। हालांकि इस मंत्रिमंडल विस्तार पर अभी राजभवन की मुहर लगनी बाकी है।
योगी सरकार का वर्तमान मंत्रिमंडल-
वर्तमान में अगर मंत्रिमंडल की बात करें तो सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कुल 52 मंत्री वर्तमान में मंत्रिमंडल में मौजूद हैं। जिनमें दो डिप्टी सीएम समेत कुल 18 कैबिनेट मंत्री हैं। 14 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं। आपको बता दें कि मंत्रिमंडल में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 60 तक हो सकती है। ऐसे में लगभग पद 8 खाली हैं । अगर ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो मंत्रियों की संख्या बढ़कर 54 हो जाएगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 July, 2023, 9:38 am
Author Info : Baten UP Ki