बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 21 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 20 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 14 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 14 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 14 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 14 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 14 घंटे पहले

यूपी के अरबपतियों में शामिल है यथार्थ ग्रुप, आयकर की छापामारी जारी, टैक्स में हेराफेरी के आरोप

Blog Image

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और झांसी में यथार्थ ग्रुप के अस्पतालों पर आयकर विभाग की छापामारी आज भी जारी है।  इन शहरों में 16 सर्च टीम के 150 से ज्यादा अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। सिर्फ नोएडा में 8 जगह पर छापेमारी जारी है। छापेमारी का कारण 3 साल पहले टैक्स में हेरफेर को बताया जा रहा है। उस समय कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने कोरोना फंड में गड़बड़ी की है। कैश ट्रांजैक्शन के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अभी तक यह नहीं बताया गया है कि कितने फंड की हेराफेरी सामने आई है। 

सिर्फ नोएडा में 8 जगह पर सर्च ऑपरेशन-

यथार्थ ग्रुप उत्तर भारत का एक प्रमुख अस्पताल समूह है। समूह के पास नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और झांसी में कुल 10 अस्पताल हैं। यथार्थ ग्रुप के अस्पतालों की नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और झांसी की ब्रांचों में इनकम टैक्स टीम की छापामारी आज भी जारी है। इन शहरों में 16 सर्च टीम के 150 से ज्यादा लोग दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सिर्फ नोएडा में 8 जगह पर सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल आयकर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दरअसल, छापामारी का ये सिलसिला 3 साल पहले टैक्स में हुए हेरफेर से जुड़ा हुआ है। उस वक्त कोरोना काल था। कोरोना फंड को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर कई आरोप लगे। कैश ट्रांजैक्शन के दस्तावेज देखे जा रहे हैं। अभी ये नहीं बताया गया है कि कितने फंड की हेरफेर सामने आई है।

रेड को दौरान हुई मरीज की मौत- 

गुरुवार को रेड के बीच नोएडा के अस्पताल में मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, जब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। सोर्स के मुताबिक, चारों शहरों में IT टीमों की रेड 2 से 3 दिन तक चल सकती है। इसके संकेत मिले हैं कि आगामी 2 से 3 दिनों में अनएकाउंटेड ट्रांजैक्शन (जिसकी बिलिंग नहीं होना और टैक्स चोरी ) के बड़े साक्ष्य मिल सकते हैं।

अस्पताल के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर से पूछताछ- 

गुरुवार को अस्पताल के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर से पूछताछ की गई। इसके अलावा अकाउंट सेक्शन से जुड़े लोगों की फाइलें भी देखी जा रही है। इसमें टैक्स हेर फेर के साक्ष्य मिले हैं। रेड के दौरान, अस्पताल प्रबंधन के पॉलिटिकल लिंक भी सामने आ रहे हैं। अभी उसको डिसक्लोज नहीं किया जा रहा है।

34 अरबपतियों में शामिल चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर-

हाल में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में यूपी के जिन 34 उद्योगपतियों ने अपनी जगह बनाई थी। उसमें यथार्थ अस्पताल के चेयरमैन अजय कुमार त्यागी और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल कुमार त्यागी भी शामिल हैं। सूची में अजय कुमार त्यागी के पास 1400 करोड़ की संपत्ति यूपी में 18वें नंबर पर है। वहीं, कपिल कुमार त्यागी 1000 करोड़ की संपत्ति के साथ 30वीं रैंक पर हैं। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें