बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 17 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 16 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 10 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 10 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 10 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 10 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 10 घंटे पहले

रैपिड एक्स ट्रेन की कमान संभालेगी महिलाएं, PM मोदी करेंगे उद्घाटन!

Blog Image

गाजियाबाद से मेरठ जाना अब यात्रियों के लिए आसान हो जायेगा, जल्द ही रैपिड एक्स ट्रेन मेरठ से गाज़ियाबाद की दूरी को मिनटों में तय करेगी। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में सौपी गई है और यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है, कि  पहली बार हाई स्पीड ट्रेन का संचालन महिलाएं करेंगी। 

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के दौरे पर गए हैं। जहां वह पहले रैपिड एक्स ट्रेन का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वह प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह वसुंधरा सेक्टर-6 में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि के दौरान रैपिड एक्स ट्रेन को हरी झंड़ी दिखायेंगे। 

महिलाएंओं के हाथों में होगी हाई स्पीड ट्रेन की कमान-

इस दौरान रैपिड एक्स ट्रेन में सबसे खास बात यह है कि रैपिड एक्स ट्रेन का संचालन महिलाओं के हाथों में होगा। जिससे पूरा देश महिला सशक्तीकरण की अनूठी मिसाल को देखेगा। जिसमें साहिबाबाद रैपिड एक्स पर स्टेशन कंट्रोल, प्रबंधन, संचालन, रख-रखाव, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, ट्रेन अटेंडेंट आदि जैसे सभी पदों पर महिलाएं ही दिखाई देंगी। इतना ही नहीं यह पहली बार है जब हाई स्पीड ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी भी महिलाओं के हाथ में दी गई है। यह ट्रेन दिल्ली से मेरठ तक चलेगी। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली और मेरठ के बीच का सफर महज 60 मिनट में पूरा हो जाएगा। जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच की यात्रा को अधिक सुविधाओं के साथ कम से कम समय में पूरा किया जा सकेगा।

वहीं एनसीआरटीसी प्रवक्ता ने बताया कि इन संचालकों को तीन महीने के लिए क्लासरूम स्टडीज के साथ-साथ सिमुलेटर पर ट्रेन चलाने और ट्रेन की गति पर नियंत्रण करने समेत अन्य जरूरी प्रशिक्षण दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण में उन्हें आरआरटीएस प्रणाली में विश्व में पहली बार प्रयोग की जा रही, ईटीएस लेवल 2 सिग्नलिंग प्रणाली, इसके रोलिंग स्टॉक, ट्रेन कंट्रोल सिस्टम आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। रैपिड एक्स ट्रेन का संचालन महिलाओं के हाथों में देना महिला सशक्तिकरण की एक महत्वपूर्ण पहल है। यह दिखाता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर योग्य हैं।

दरअसल, जहां पहले के समय में महिलाओं को कार्य के क्षेत्र में एक सीमा तक ही अधिकार दिये जाते थे। वहीं इस ट्रेन के चलने के बाद महिलाएं कार्य के हर क्षेत्र में पद हासिल कर लेंगी। यह हमारे देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। एनसीआरटीसी ने पायलट से लेकर कंट्रोलर जैसे तमाम अन्य पदों पर 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को नियुक्त किया गया है।


 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें