बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है। जिसमें एक अनाथ सात साल के बच्चे को एक छोटे से अपराध के लिए बुरी तरफ पीट दिया गया। बता दे कि आगरा में ताजमहल के बाहर एक शोरूम संचालक बाप-बेटे ने एक अनाथ सात साल के बच्चे को लातों और गूसों से जमीन पर गिरा-गिरा कर सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने उनके शोरूम में रखे स्टूल पर बैठने की कोशिश की। बच्चे की पिटाई वहां मौजूद लोग देखते रहे पर कोई उसे बचाने आगे नहीं आया। वहीं घटना के बाद शोरूम संचालक बाप-बेटे की बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
वहीं मामले को लेकर एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि घटना का सीसीटीवी इंटरनेट पर प्रसारित होने पर थाना पर्यटन पुलिस ने आरोपित बाप-बेटे को हिरासत में लिया है। बालक की बहन से तहरीर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।
स्टूल पर बैठने के लिए मिली इतनी बड़ी सजा-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, चोटिल बच्चा आगरा के ताजगंज की एक बस्ती का रहने वाला है। उसकी बड़ी बहन कूड़ा बीनती है और ताजमहल के पास घूम कर छोटी-मोटी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। मंगलवार की शाम बालक ताजमहल पूर्वी गेट आया था। वहीं मंदिर पर किसी ने उसे खाने के लिए कुछ सामान दे दिया। इस दौरान बच्चा समान खाते- खाते रोहित फुटवेयर नामक शोरूम के बाहर रखे स्टूल पर बैठ गया और नसमझी में स्टूल को उठा कर दूसरी दुकान के आगे जाकर रख दिया। इसके बाद वो खाते हुए वहां से एक अन्य शोरूम के गेट पर रखे सोफे पर बैठ गया। इससे शोरूम संचालक आक्रोशित हो गया और किशोर को ढूंढते हुए पहुंचकर उसके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसके बाद उसके बेटे ने भी उसे खूब गिरा-गिरा कर मारा।
संचालक के खिलाफ होनी चाहिए कार्यवाही-
वहीं इस पूरी घटना में सबसे हैरानी की बात यह है कि हमारे समाज में बच्चों के साथ क्रूरता के खिलाफ जागरूकता की कमी है। हमें बच्चों के साथ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। शोरूम संचालक बाप-बेटे ने जो अपराध किया है। उन्हें बच्चे को पीटने के लिए कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 November, 2023, 7:09 pm
Author Info : Baten UP Ki