बड़ी खबरें
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में निर्माण कार्य बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब तो रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की फाइनल डेट पर भी मुहर लग गई है। 22 जनवरी, 2024 को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसी बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने विश्वभर के रामभक्तों से एक निवेदन किया है आइए विस्तार से जानते हैं ये निवेदन आखिर क्या है?
ट्रस्ट ने क्या किया निवेदन?
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट जो निवेदन किया है उसके मुताबिक आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी आदि के मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम देखें और अपने आस-पास के लोगों को दिखाएं। लोगों को एकत्र कर भजन-कीर्तन करें। इसके साथ ही टेलीविजन या L.E.D. स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को लोगों को दिखाएं। शंखध्वनि, घंटानाद, आरती करें और प्रसाद वितरण करें। ये भी कहा गया है कि कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केंद्रित ही रहे। अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन-आरती पूजा और "श्रीराम जय राम जय जय राम" इस विजय मंत्र का 108 बार जाप भी किया जाए।
कार्यक्रम का दूरदर्शन पर होगा प्रसारण-
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण भारत का वातावरण सात्विक एवं राममय हो जाएगा। इसके साथ ही कहा गया है कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का दूरदर्शन के द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही कई प्राइवेट चैनलों पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही लेटर में राम मंदिर के बारे में जानकारी दी गई है।
ऐसा होगा भव्य राममंदिर का स्वरूप-
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की मुख्य संरचना ऐसी होगी कुल निर्मित क्षेत्र-57400 स्कॉवायर फीट होगा। भव्य राममंदिर की लंबाई-380 फीट होगी, मंदिर की चौड़ाई-250 फीट होगी,मंदिर की ऊंचाई-161 फीट होगी, राम मंदिर तीन तल का होगा, प्रत्येक तल की ऊंचाई-20 फीट होगी इसके साथ ही भूतल के स्तंभों की संख्या-160 होगी, मंदिर में द्वारों की संख्या -12 होगी और भव्य राम मंदिर में सीढि़यों की संख्या -32 होगी।
हर माह मिल रहा एक करोड़ से अधिक का चंदा-
आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को राम मंदिर निर्माण के लिए हर महीने एक करोड़ रुपए का चंदा मिल रहा है। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से राम मंदिर के लिए करीब एक करोड़ का चंदा आ रहा है। यह संकेत है कि देश-विदेश के करोड़ों राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए अपनी निधि समर्पित करने के लिए उत्सुक हैं। गौरतलब हो कि ट्रस्ट ने 2021 में निधि समर्पण अभियान चलाया था जिसमें करीब 3500 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई थी। इस धनराशि से मंदिर निर्माण के पहले चरण का काम पूरा किया जा रहा है। इसके साथ अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार भी कई योजनाएं चला रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 November, 2023, 8:03 pm
Author Info : Baten UP Ki