बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 22 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 22 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 22 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 22 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 22 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 22 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 21 घंटे पहले

हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों की गिरफ्तारी पर क्या बोले ADG एसटीएफ

Blog Image

यूपी एसटीएफ द्वारा हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सहित 4 सदस्यों की गिरफ्तारी पर ADG STF अमिताभ यश का बयान आया है।  ADG STF ने कहा है कि ये पूरा मामला फर्जी हलाल सर्टिफिकेट (Fake Halal Certificate) जारी कर अवैध धन कमाने का है। ये संस्था हलाल सर्टिफिकेट (Halal Certificate) जारी करने के लिए किसी भी सरकारी संस्था से अधिकृत नहीं है। कई बड़ी कंपनियों के व्यापारिक हित प्रभावित होने का भय दिखाकर ये संस्था धन उगाही कर रही थी। एडीजी एसटीएफ (ADG STF) ने बताया कि बगैर सैंपल लिए, बगैर लैब परीक्षण किए सर्टिफिकेट दिए जा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कमाई गई रकम कहां खर्च की गई, इसकी भी जांच की जा रही है। अमिताभ यश के मुताबिक इसको धर्म का डर दिखाकर धन वसूली का मामला कहा जा सकता है। ये सिंडिकेट काफी बड़ा है लिहाजा विस्तृत जांच जारी है। 


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी-

आपको बता दें कि UP STF को हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर जबरन वसूली करने की सूचना मिली थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना हबीब युसूफ पटेल, उपाध्यक्ष मौलाना मुईदशीर सपडीहा, जनरल सेक्रेटरी मुफ़्ती ताहिर जाकिर और कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनवर खान को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 4 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, 21 हजार 820 रुपये की नकदी, तीन ड्राइविंग लाइसेंस, एक आरसी और 2 वोटर कार्ड भी जब्त किए गए हैं। वहीं जांच में पता चला है कि हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया प्रति सर्टिफिकेट 10 हजार रूपए वसूलती थी। काउंसिल को प्रमाण पत्र जारी करने का कोई कोई अधिकार भी नहीं था।

बगैर किसी जांच के देते थे सर्टिफिकेट-

आपको बता दें कि हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर ना कोई जांच होती थी और ना ही कोई लैब टेस्टिंग की जाती थी। इसके बावजूद हलाल सर्टिफिकेट देने के नाम पर सिर्फ सिर्फ अवैध वसूली होती थी। ऐसा करने का काउंसिल के पास कोई अधिकार नहीं था। ऐसे में यूपी एसटीएफ ने काउंसिल से जुड़े अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारियां कल शाम की थीं। इसके साथ ही यूपी एसटीएफ फंडिंग का इस्तेमाल कहां किया जा रहा है इसकी भी जांच कर रहा है।

क्या है हलाल सर्टिफिकेट-

आसान शब्दों में कहे तो ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ को इस बात की गारंटी माना जाता है कि संबंधित प्रोडक्ट को मुस्लिमों के हिसाब से तैयार किया गया है। उसमें किसी तरह की मिलावट नहीं है और उसमें किसी ऐसे जानवर या उसके बाय-प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं हुआ है, जिसे इस्लाम में ‘हराम’ माना गया है। आम तौर पर हलाल सर्टिफिकेशन वेज और नॉन-वेज दोनों  तरह के सामान के लिए होता है।

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें