बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 15 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 8 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 8 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहा मतदान, 2002 कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी, BJP और SP के बीच कड़ा मुकाबला

Blog Image

घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया। 455 बूथों में से 80 पर बहुत कम तादाद में मतदाता मतदान करने पहुंचे। 8:00 बजे के बाद से मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी लोग मतदान करने के लिए पहुंचने लगे। जिसके चलते मतदान करने आने वाले मतदाताओं की लाइन लगवानी पड़ी।

बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह-

घोसी के 455 बूथों पर आज सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर अभी मतदाताओं में रुझान दिख रहा है। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में सबसे ज्यादा रुझान देखा जा रहा है। हर केंद्र पर सबसे पहले बुजुर्ग मतदाता मतदान करने निकले हैं। इसके बाद पुरुष मतदाता देखे गए, लेकिन महिला मतदाताओं की संख्या मतदान के आधे घंटे तक बेहद कम देखी गई। 

घोसी उपचुनाव में 455 बूथों पर  हो रहा मतदान-

मऊ की घोसी सीट पर आखिरी 10 दिन से  जारी गहमा-गहमी वाले प्रचार के बाद आज यानी मंगलवार को सुबह 7:00 से 4:55 बूथों पर मतदान शुरू हुआ है। सुबह 7:00 बजे कोपागंज, माझावर, घोसी, कसारा, इंदारा जैसे बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मतदान के लिए पहुंच गए। इस दौरान पुरुष मतदाताओं की भीड़ ज्यादा दिखाई दी। आपको बता दें कि बीते 10 अगस्त को घोसी सीट पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने की थी। जहां 21 अगस्त के बाद यहां से चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था लेकिन। यह चुनाव सीधे-सीधे भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच देखा जा रहा है।

सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए खास इंतजाम-

सकुशल चुनाव संपन्न कराने को लेकर विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन हेतु कुल 239 मतदान केदों के लिए 455 बूथ बनाए गए हैं। प्रशासन ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन में एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया है। इस प्रकार दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु कुल 591 कंट्रोल यूनिट 591 पायलट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं जिनमें से 455 ईवीएम एवं वीवी पैट समस्त बूथों पर प्रेषित किए गए हैं। प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पेट मशीन का सेट भी रहेगा। मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 2002 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो कुल बूथ के सापेक्ष 110% है ।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें