बड़ी खबरें
घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया। 455 बूथों में से 80 पर बहुत कम तादाद में मतदाता मतदान करने पहुंचे। 8:00 बजे के बाद से मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी लोग मतदान करने के लिए पहुंचने लगे। जिसके चलते मतदान करने आने वाले मतदाताओं की लाइन लगवानी पड़ी।
बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह-
घोसी के 455 बूथों पर आज सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर अभी मतदाताओं में रुझान दिख रहा है। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में सबसे ज्यादा रुझान देखा जा रहा है। हर केंद्र पर सबसे पहले बुजुर्ग मतदाता मतदान करने निकले हैं। इसके बाद पुरुष मतदाता देखे गए, लेकिन महिला मतदाताओं की संख्या मतदान के आधे घंटे तक बेहद कम देखी गई।
घोसी उपचुनाव में 455 बूथों पर हो रहा मतदान-
मऊ की घोसी सीट पर आखिरी 10 दिन से जारी गहमा-गहमी वाले प्रचार के बाद आज यानी मंगलवार को सुबह 7:00 से 4:55 बूथों पर मतदान शुरू हुआ है। सुबह 7:00 बजे कोपागंज, माझावर, घोसी, कसारा, इंदारा जैसे बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मतदान के लिए पहुंच गए। इस दौरान पुरुष मतदाताओं की भीड़ ज्यादा दिखाई दी। आपको बता दें कि बीते 10 अगस्त को घोसी सीट पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने की थी। जहां 21 अगस्त के बाद यहां से चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था लेकिन। यह चुनाव सीधे-सीधे भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच देखा जा रहा है।
सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए खास इंतजाम-
सकुशल चुनाव संपन्न कराने को लेकर विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन हेतु कुल 239 मतदान केदों के लिए 455 बूथ बनाए गए हैं। प्रशासन ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन में एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया है। इस प्रकार दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु कुल 591 कंट्रोल यूनिट 591 पायलट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं जिनमें से 455 ईवीएम एवं वीवी पैट समस्त बूथों पर प्रेषित किए गए हैं। प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पेट मशीन का सेट भी रहेगा। मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 2002 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो कुल बूथ के सापेक्ष 110% है ।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 September, 2023, 9:30 am
Author Info : Baten UP Ki