बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 23 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 22 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 16 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 16 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 16 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 16 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 16 घंटे पहले

पीलीभीत में ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ी सड़के, एक हफ्ते पहले 4.73 करोड़ की लागत से हुआ था सड़क का निर्माण

Blog Image

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोगों ने योगी सरकार के कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं।  बता दे कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गांव के ग्रामीण सड़क पर उतर आए और करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क को हाथों से उखाड़ लगे। इस दौरान कई लोग खड़े होकर घटना का तमाशा देखते रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की गुणवत्ता बहुत खराब है और यह जल्द ही टूट जाएगी। प्रतिदिन इस सड़क से हजारों लोग होकर गुजरते हैं जिस कारण यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। 

 एक हफ्ते पहले  4.73 करोड़ की लागत से हुआ था सड़क का निर्माण-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, बीते हफ्ते कल्याणपुर से न्यूरिया तक सड़क का निर्माण किया गया था। 11 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 4.73 करोड़ रुपए की लागत आई थी। सड़क बनने के एक सप्ताह के भीतर ही ग्रामीणों ने उसे हाथ से ही उखाड़ दिया है।  सड़क बनाने के लिए ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। सड़क की मोटाई बहुत कम है और इसमें जगह-जगह दरारें आ गई हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क इतनी खराब बनी है कि उसे हाथ से भी उखाड़ने में भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इस सड़क से होकर रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। अगर यह सड़क टूट गई तो लोगों को काफी परेशानी होगी। इसी के साथ इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस वीडियो दो लोग सड़क को अपने हाथों से उखाड़ रहे हैं और उनके इर्द-गिर्द गांव के लोग और बच्चे खड़े हैं। वे भी अपने हाथ उठाकर घटिया निर्माण की पोल खोल रहे हैं। वहीं मामले को लेकर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ठेकेदार को भी बुलाया गया है और उसने पूछताछ की जाएगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें