बड़ी खबरें
काशी वासियों और अयोध्या वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। दरअसल, जल्द ही सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से अयोध्या तक का सफर तय करेगी। वंदे भारत ट्रेन का रैक चेन्नई स्थित आईसीएफ फैक्ट्री में बनकर तैयार कर लिया गया है। आपको बता दें इस वंदे भारत ट्रेन के अंदर अयोध्या की ऐतिहासिक विरासत और श्रीराम की तस्वीरें भी होंगी।
PM दिखाएंगे हरी झंडी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को दो दिन के दौरे पर काशी आ रहे हैं, और नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इस संबंध में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव छह माह पूर्व रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।
17 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर आएंगे PM मोदी
बताते चले नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को शाम करीब चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे और बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग पर ही नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल के मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होंगे। यहां से वह नमो घाट जाएंगे और काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। यह सब देखने के बाद मोदी बरेका में रात्रि प्रवास करेंगे।अगले दिन 18 दिसंबर को वह उमरा में स्वरवेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। यहां मोदी सभी उपस्थित भक्तों को संबोधित करेंगे। और यहां से पीएम सेवापुरी के बरकी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
बरकी गांव का हो चुका है निरीक्षण-
आपको बता दें पीएम मोदी की रैली के लिए चयनित बरकी गांव का शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निरीक्षण किया है। वही पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह जगह प्रधानमंत्री की रैली के लिए उपयुक्त है।इसके लिए 18 दिसंबर के आयोजन की तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 December, 2023, 1:46 pm
Author Info : Baten UP Ki