बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक 2 घंटे पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर 2 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा 2 घंटे पहले

यूपी की कानून व्यवस्था बनी नजीर, 1148 पुलिसकर्मियों को CM योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Blog Image

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित किए गए 1148 पुलिसकर्मियों को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि सीएम योगी ने इस मौके पर 217 उप निरीक्षक (गोपनीय विभाग),  587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं 344 सहायक उप निरीक्षक (लेखा) को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया है। इस मौके पर सीएम योगी ने Uppolice परिवार का हिस्सा बनने पर सभी अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बन रही नजीर-
 
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी में की गई एक भी नियुक्ति पर कोई भी प्रश्न नहीं खड़ा कर सकता है। यूपी में आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ नियुक्तियों की प्रक्रियाओं को संपन्न कराया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में  कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए योगी ने कहा है कि कानून व्यवस्था  व सुरक्षा के मामले में यूपी देश के अग्रणी राज्यों में लीड करता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों ने अब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को नजीर के रूप में मानना प्रारम्भ कर दिया है। यह सब उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों का ही परिणाम है। योगी ने कहा है कि यूपी में अब  महिलाओं को विश्वास हो गया है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। सीएम योगी ने ये बातें राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र का वितरण करने के दौरान कहीं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें