बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश MBBS की सीटों को लेकर नया रिकॉर्ड बना सकता है। अगले सत्र के दौरान प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं, जिससे मेडिकल की 1400 सीटें बढ़ने की उम्मीद है। आपको बता दें कि अगले साल राज्य में 14 नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। इन कॉलेजों की बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो गई हैं साथ ही अन्य तैयारी भी चल रही हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग में मान्यता के लिए अनुमति मांगी है। अगर इन सभी कॉलेजों को एक साथ मान्यता मिल जाती है तो प्रदेश में 1400 सीटें बढ़ेंगी। साथ ही एक साथ इतनी अधिक सीटें बढ़ने के मामले में एक नया रिकॉर्ड भी बन जाएगा।
प्रदेश में सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस सीटें-
उत्तर प्रदेश में अभी सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 3828 और निजी कॉलेजों में 4700 सीटें मौजूदा समय में हैं। पिछले साल एक साथ नौ कॉलेजों को मान्यता मिली थी। अब निर्माणाधीन 14 स्वशासी कॉलेजों को मान्यता दिलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। ये कॉलेज कुशीनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, अमेठी, कानपुर देहात, ललितपुर, पीलीभीत, ओरैया, सोनभद्र, बुलन्दशहर, गोंडा, बिजनौर, चंदौली और लखीमपुर खीरी जिले में हैं। इन कॉलेजों में सत्र 2024-25 से एमबीबीएस कोर्स शुरू करने के लिए संकाय सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कॉलेजों के प्रधानाचार्य को उपकरण और फर्नीचर खरीदने की अनुमति दे दी गई है। उम्मीद है कि एनएमसी की टीमें जनवरी 2024 से कॉलेजों में निरीक्षण शुरू कर देंगी। एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद यहां अगले सेशन से MBBS की पढ़ाई और मरीजों का उपचार एक साथ शुरू हो सकेगा।
प्रदेश में 19376 पदों पर भर्ती जल्द -
प्रदेश के 14 नए मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों एव कर्मचारियों के लिए 19376 पदों की स्वीकृति मिल गई है। इसमें 9954 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। 56 पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे और 9366 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे। हर मेडिकल कॉलेज में 112 पद असिस्टेंट प्रोफेसर व प्रोफेसर एवं फिजिस्ट आदि के होंगे। वहीं 446 पद सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट व मेडिकल आफिसर और 110 पद चीफ फार्मासिस्ट, डेंटल टेक्नीशियन व फार्माासिस्ट तथा 110 पद गैर तकनीकी संवर्ग के होंगे। इस तरह प्रत्येक मेडिकल कालेज में 711 नियमित पद सृजित किए गए हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 November, 2023, 11:42 am
Author Info : Baten UP Ki