बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 18 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 18 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 18 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 18 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 18 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 18 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 18 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 18 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 18 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 16 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की होगी जांच

Blog Image

17 और 18 फरवरी को संपन्न हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहे हैं। जिनमें पेपर लीक होने की खबरें तैर रही हैं। किसी में 18 फरवरी को दूसरी शिफ्ट का यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना बताया जा रहा है। तो कोई आंसर शीट वायरल कर रहा है ऐसे में उम्मीदवारों के बीच कन्फ्यूजन की स्थित बनी हुई है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है। क्या सच में पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ है। आइए आपको बताते हैं क्या है सच....

आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती और प्रोमोशन बोर्ड ने भी एक्स पर सूचना जारी कर कहा था कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। 

जांच कमेटी गठ‍ित -

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बोर्ड ने जांच कमेटी गठित की है। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक की खबरों को लेकर युवाओं में आक्रोश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अब वायरल सामग्री की जांच करवाई जाएगी ताकि सच सबके सामने आ सके। आइए जानते हैं, कि पूरे मामले पर भर्ती बोर्ड का क्या कहना है।

UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष का बयान-

UP पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के दावों के बीच भर्ती बोर्ड ने जांच कमेटी बनाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रश्न पत्रों और आंसर शीट की जांच की जाएगी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि हम जांच कराएंगे कि जो पेपर वायरल हो रहा, उसमें से कितने सवाल परीक्षा में आए हैं। 

किसी के साथ नहीं होगा अन्याय-

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने यह भी कहा है कि 48 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हमारे पास भी सभी वायरल चीजें हैं, जो सवाल वायरल हुए हैं वो परीक्षा से पहले के हैं या बाद के इसकी जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें