बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 18 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 18 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 18 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 18 घंटे पहले

एक दिन में आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी नंबर वन

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन उपयोगी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में यूपी ने नया कीर्तमान स्थापित किया है। यूपी ने एक दिन में करीब 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का नया रिकार्ड बनाया है। आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में यूपी अभी दूसरे स्थान पर है। वो पहले स्थान पर विराजमान मध्यप्रदेश से महज 7 लाख पीछे है। जिस तेजी के साथ कार्ड बनाने के काम जारी है बहुत जल्द ही यूपी एमपी को पछाड़ कर नंबर वन बन जाएगा।

20 दिनों में कार्ड बनवाने के लिए 65 लाख आवेदन-

आपको बता दे कि बीते करी6 20 दिनों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 65 लाख लोगों ने आवेदन किया है। जिसको पूरा करने के लिए यूपी सरकार की तरफ ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि  इससे पहले आयुष्मान कार्ड काम में तेजी लाते हुए 1 अक्टूबर को प्रदेश में 6.43 लाख आयुष्मान कार्ड बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया गया था। लेकिन अब इस रिकॉर्ड को भी ब्रेक करते हुए यूपी ने नया  रिकॉर्ड बना दिया है जिसमें एक दिन में करीब 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

राज्य में आयुष्मान लाभार्थियों की संख्या-

उत्तर प्रदेश में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 7.56 करोड़ है। प्रदेश सरकार की तरफ से 3.62 करोड़ लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश में इसके लाभार्थियों की संख्या करीब 3.69 के पास है। इस समय मध्य प्रदेश पहले नम्बर पर है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश के बाद इस काम में तेजी दिखाई दी है। 

कैसे लें इस योजना का लाभ-

सबसे पहले आवेदक को आयुष्मान भारत कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रैशन नंबर  प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको फिर से उसी वेबसाइट पर जाकर अपने फोन पर आए ओटीपी के नंबर को दर्ज करना होगा। जिसके बाद एक डैशबोर्ड खुलेगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र का चयन करना होगा, अपने रज्य का चयन करना होगा, अपने जिले का चयन करना होगा और साथ ही साथ आपको योजना का चयन करना होगा। अब आपके राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा आपको देखने को मिलेगा और उसी के आगे आपको विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और सबमिट करना होगा। इसकी रसीद आपको लेनी होगी। अब आपको प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर अपने जिले के सरकारी अस्पताल में जाकर सत्यापन करवाना होगा जिसके बाद आपको आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें