बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

यूपी शासन ने आगरा-मथुरा सहित आधा दर्जन जिलों के बदले डीएम

Blog Image

उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। यूपी शासन ने शनिवार देर रात 6 जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले कर दिए। इसके एक दिन पहले ही यानी 1 सितंबर को 9 जिलों के डीएम के तबादले किए गये थे। शनिवार देररात प्रयागराज,आगरा, मुरादाबाद, मथुरा, हमीरपुर और महोबा में नए  जिलाअधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। कई जिलों के डीएम को हटा दिया गया है। शुक्रवार को 9 जिलों में नए डीएम तैनात किए गए थे।

इन अधिकारियों के हुए तबादले-

आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को डीएम प्रयागराज बनाया गया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है। नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह को डीएम मुरादाबाद बनाया गया है। मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को मथुरा का डीएम बनाया गया है। अपर आयुक्त गन्ना राहुल पांडेय को डीएम हमीरपुर बनाया गया है। ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी मृदुल चौधरी को महोबा का डीएम बनाया गया है। 

1 सितंबर को 9 जिलों के बदले गए थे डीएम-

एक सितंबर को शासन ने जिन नौ जिलों के डीएम बदले थे उनके नाम ये हैं।  ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया था। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को कुशीनगर और रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को बिजनौर का डीएम बनाया गया था। एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को रामपुर का डीएम और भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण  (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन को एटा का डीएम बनाया गया था। इसके साथ ही बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन को मीरजापुर का डीएम बनाया गया था। उनके स्थान पर मीरजापुर की डीएम दिव्या मित्तल को बस्ती भेजा गया था। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया था। विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी को को ललितपुर का डीएम बनाया गया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें