बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को घर से उठाकर ले गई यूपी ATS की टीम

Blog Image

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी ATS की टीम ने डिटेन कर लिया है। मामले में सुरक्षा एजेंसियों के हरकत में आने के बाद अब यूपी पुलिस की टीम सीमा हैदर को नोएडा से डिटेन कर ले गई है। जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को सीमा हैदर को सादी वर्दी में आई पूपी पुलिस की टीमें घर से लेकर निकल गईं। पुलिसकर्मियों ने पहले ही गली के दोनो तरफ का रास्ता रोका और उसके बाद सीमा हैदर को बाहर निकालकर लेकर गए।

यूपी पुलिस की टीम सीमा हैदर को कहां लेकर गई है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पूछताछ के लिए लेकर गई है ऐसा लग रहा है। हालांकि घर के लोगों ने दरवाजा बंद कर रखा था और कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं। उधऱ बताया जा रहा है कि यूपी की एटीएस की टीम केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर रही है।  साथ ही सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके कांटेक्ट के बारे में जांच की जा रही है। इस मामले की जांच कर रहे नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने कई अहम जानकारियां पता लगाने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी मदद मांगी थी।

सीमा हैदर को अकेले ली गई टीम-

आपको बता दें कि कि यूपी एटीएस की टीम अकेले सीमा को ही डिटेन कर ले गई है उसके प्रेमी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस को यह भी खतरा था कि सीमा पर नोएडा में हमला भी हो सकता है। इस वजह से सीमा से मुलाकात करने से मीडिया कर्मियों को भी रोका गया था। फिलहाल जांच में बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि सीमा हैदर के भाई के बाद चाचा भी पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं। बहरहाल अभी इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है जिसके बाद सारी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें