बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी पीईटी के अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी ने परीक्षा परिणाम से पहले PET की संशोधित उत्तर कुंजी जारी की थी। अब इसी के आधार पर नतीजे जारी किए गए हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट का इंतजार करीब 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को था।
37% उम्मीदवारों ने नहीं दी परीक्षा-
बता दें कि यूपी PET परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 35 शहरों में आयोजित की गई थी। जिसमें लाखों छात्रों ने भाग लिया था। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 20,07,533 उम्मीदवारों ने यूपी पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से केवल 12,58,867 (63%) ही पीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि शेष 7,48,666 उम्मीदवारों (37%) ने परीक्षा छोड़ दी। उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार द्वारा जारी विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को वैध UP PET परीक्षा स्कोरकार्ड डाउनलोड करना आवश्यक है।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 January, 2024, 10:34 am
Author Info : Baten UP Ki