बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

UPSSSC ने आशुलिपिक पदों पर बढ़ाई संख्या, अब 277 की जगह 333 अभ्यर्थी कल तक कर सकेंगे आवेदन

Blog Image

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आशुलिपिक के 333 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पहले 277 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अब 56 पदों को और बढ़ा दिया गया है। इनमें से 275 पद सामान्य और 58 पद विशेष चयन के हैं।  आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हुई थी और इसमें 6 नवंबर तक ही आवेदन किए जा सकते हैं और इसमें संशोधन 15 नवंबर तक होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आपको बता दे कि शनिवार को आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि आयोग ने दो सितंबर 2023 को विज्ञप्ति निकाल कर आशुलिपिक के 277 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें सामान्य 233 और विशेष चयन के 44 पद थे। अन्य विभागों से मिली रिक्तियों के आधार पर 56 पद और बढ़ा दिए गए हैं।

तीन चरण में आयोजित होगी परीक्षाएं-

आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, आशुलिपिक के पदों पर चयन के लिए तीन चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली चरण की परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल समय 120 मिनट होगा। दूसरी चरण की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल समय 100 मिनट होगा। तीसरी चरण की परीक्षा में शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट होगा।

आवेदन प्रकिया- 

बता दे कि आवेदन करने के लिए  आप  UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए सामान्य वर्ग को 185रु. और  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/महिलाओं को 92.50रु देने होंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें