बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज सदन में वित्त वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। बजट का मुख्य फोकस अयोध्या, औद्योगिक विकास, त्वरित आर्थिक विकास और इसके साथ ही किसानों पर केंद्रित हो सकता है। अनुपूरक बजट का आकार 42 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है। आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष का आखिरी अनुपूरक बजट 33,768 करोड़ रुपये का था। उसकी तुलना में करीब 8500 करोड़ रुपये ज्यादा हो सकता है। पिछले अनुपूरक बजट में पूंजीगत व्यय के लिए लगभग 20 हजार करोड़ और राजस्व लेखा के लिए करीब 13756 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।
बजट में अधोध्या के लिए पैकेज-
इस अनुपूरक बजट में अयोध्या और तीर्थ विकास परिषद के लिए खास पैकेज का ऐलान किया जा सकता है। क्योंकि 22 जनवरी को नव्य अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है जिसको भव्य बनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य राजधानी क्षेत्र को तरजीह देते हुए प्रावधान भी किए जा सकते हैं।
बजट में हो सकती हैं ये घोषणाएं-
क्या होता है अनुपूरक बजट-
किसी विभाग को बजट सत्र में आवंटित की गई राशि कम पड़ जाती है तो ऐसे में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही अनुपूरक बजट ले आती है। यह अनुपूरक बजट जब लाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाता है की जितना अनुपूरक बजट लाया गया है उतनी राशि सरकार किन स्रोतों से राजस्व के रूप में लाएगी।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 29 November, 2023, 11:50 am
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...