बड़ी खबरें
मेरे सपनों की उड़ान आसमां तक है, मुझे बनानी अपनी पहचान आसमां तक है। कवि की ये पंक्तियां मेरठ की रहने वाली श्रुति सिंह की मेहनत और हौसले की कहनी को बयां करती हैं। यूपी के मेरठ के बस ड्राइवर, की बेटी अब एयरफोर्स के जंगी जहाज, उड़ाएगी। जानिए पूरी कहानी विस्तार से....
पूरे देश में पाई AIR 2 रैंक-
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में सरकारी बस चलने वाले एक ड्राइवर की बेटी श्रुति सिंह ने अपनी सफलता की कहानी को साबित कर दिखाया है। जिनका चयन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हुआ है। श्रुति सिंह ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल कर मेरठ सहित पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।
ड्राइवर पिता ने पूरी की सभी जरूरतें-
श्रुति सिंह मेरठ के पल्लवपुरम की रहने वाली हैं। श्रुति के मुताबिक उनके पिता रोडवेज में ड्राइवर के तौर पर कार्य करते हैं। और उनकी माता हाउसवाइफ हैं। वे कहती हैं कि उनके पिता केपी सिंह भले ही रोडवेज में बस ड्राइवर हों, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बच्चों को कोई कमी महसूस नहीं होने दी। वे अपने बच्चों की सभी जरूरतें पूरा करत रहे हैं। श्रुति की माता सुनीता भी अपनी बेटी की कामयाबी पर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि काफी परेशानियों के बावजूद परिश्रम और मेहनत के बल पर उनकी बेटी ने कामयाबी पाई है।
श्रुति सिंह की बहन ने की मदद-
श्रुति ने अपनी बहन मेरठ से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी भराला का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने उनकी बहुत मदद की। श्रुति कहती हैं कि जब पिता जॉब पर चले जाते थे तब बहन ने ही उनकी पढ़ाई-लिखाई बहुत अच्छे से कराई है।
कैसे मिली सफलता-
श्रुति कहती हैं कि पढ़ाई को छोटे-छोटे टारगेट बनाकर करना चाहिए न कि रट्टा मारकर। श्रुति सिंह ने Afcat 1 2023 में मेरिट सूची में AIR 2 रैंक हासिल की है। वह जनवरी 2024 में भीरतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हैदराबाद के एयरफोर्स एकेडमी में अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 November, 2023, 1:58 pm
Author Info : Baten UP Ki