बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

UPATS को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ISIS से जुड़े दो आतंकी गिरफ़्तार

Blog Image

उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उसने आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देश विरोधी प्रतिबंधित साहित्य, पेन ड्राइव, के साथ ही कई और चीजे बरामद की गई हैं। यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ ISIS की विचारधारा से प्रेरित सेल्फ रेडिकलाइज्ड  लोगा देश विरोधी षड़यंत्र रच रहे हैं और अपने हैंडलर्स से संपर्क में हैं। इसी सूचना के आधार पर यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से अब्दुल्ला अर्सलान और माज़ बिन तारिक को गिरफ्तार किया है। UPATS ने 5 नवंबर जनपद अलीगढ़ में अलग-अलग स्थान से इन दोनों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकियों शाहनवाज़ और रिज़वान से हुई पूछताछ के बाद अलीगढ़ के दोनों संदिग्धों का कनेक्शन मिला था। जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।

गिरफ्तार लोगों के पास से क्या मिला-

इनके पास ISIS से जुड़े तमाम प्रिंटेड साहित्य व ISIS  के प्रोपेगेंडा से भारी पेन ड्राइव प्राप्त की गई है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मेमोरी मिली है जिसमें देश विरोधी व आतंकी विचारधारा समर्थित कई ग्रुप पाए गए हैं। इनमें आईएसआईएस से संबंधित साहित्य का आदान-प्रदान करना पाया गया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्तों के पीसीआर हेतु माननीय न्यायालय के अनुरोध किया गया है। जिससे विस्तृत पूछताछ कर अभिव्यक्तियों के नेटवर्क के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। जिसके आधार पर इनके नेटवर्क से जुड़े और लोगों को पकड़ा जा सके। अब्दुल्ला अर्सलान पुत्र मोइनुद्दीन साजिद निवासी गली नंबर 6 निकट की प्रिया मस्जिद आलमबाग बसोला अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही माज़ बिन तारिक पुत्र मोहम्मद तारिक निवासी 4th फ्लोर इब्राहिम अपार्टमेंट मंजूर गाढ़ी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें