बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की डेट घोषित, इस दिन होगी परीक्षा

Blog Image

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर निकली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है। लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा की तारीख की अधिकारिक नोटिस जारी कर दी है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सही समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा और दी गई तिथि, समय और परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।

कब मिलेगा परीक्षा का एडमिट कार्ड-

आपको बता दें कि परीक्षा तिथि की आधिकारिक नोटिस जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड आने का इंतजार है। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड तीन से चार दिन पहले यानी 13 फरवरी के आसपास जारी हो सकते हैं। इसके साथ ही एग्जाम सिटी की डिटेल्स एक सप्ताह पहले पहले यानी 9- 10 फरवरी को जारी हो सकती है।

इतने लोगों ने किया है आवेदन-

गौरतलब है कि पुलिस भर्ती के लिए करीब 50.14 लाख आवेदन आए  हैं। पिछली किसी भी यूपी पुलिस भर्ती में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए हैं। खास बात ये है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 50 लाख अभ्यर्थियों में करीब 15 लाख महिलाएं हैं। आवेदन की रिकॉर्ड तोड़ संख्या से स्पष्ट है कि चयन आसान नहीं होने वाला है। तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। पुरुष अभ्यर्थियों में एक पद के लिए 83 दावेदार हैं जबकि महिलाओं में एक पद पर 125 उम्मीदवार दावेदारी करेंगी। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें