बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। 8 जिलों में डीएम समेत 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कानपुर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ डीएम बनाया है और अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी है। वहीं गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह अब कानपुर के नए डीएम होंगे। इसके अलावा निशा आनंद को श्रम विभाग से अमेठी डीएम बनाया गया है। वहीं, जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है।
विशेष सचिव गृह राजेश राय कौशांबी DM बने
आपको बता दें कि राज्य संपत्ति विभाग में तैनात बीके सिंह को फर्रुखाबाद का डीएम नियुक्त किया है। जबकि फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव गृह राजेश राय को DM कौशांबी बनाया गया है। गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की मानक तीन साल की अवधि पूरी करने के बाद हटाया गया है।
2015 बैच के अफसरों को बनाया गया DM
यूपी सरकार ने 2015 बैच के अफसरों को भी डीएम की तैनाती दी है। जौनपुर के डीएम अनुज झा को ACEO राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है। आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं संजय चौहान नगर आयुक्त मुरादाबाद से नगर आयुक्त सहारनपुर बनाए गए हैं। सहारनपुर की नगर आयुक्त गजल भारद्वाज को सचिव यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बनाया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 January, 2024, 3:38 pm
Author Info : Baten UP Ki