बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

नए साल में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां, यूपी सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2024 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक पूरे साल में कुल 56 दिन सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों को लेकर सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि अगर कोई पर्व प्योहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्मतिथि एक ही दिन पड़ जाती हैं तो ऐसी स्थिति में एक ही दिन छुट्टी होगी। वहीं, होली, ईद उल फितर, मोहर्रम, जन्माष्टमी, दीपावली, क्रिसमस, बकरीद, छठ पूजा, चौ. चरण सिंह के जन्मदिन पर अवकाश घोषित किया गया है। 

सार्वजनिक अवकाश को लेकर जारी कैलेंडर के मुताबिक 25 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन पर छुट्टी रहेगी। 26 को गणतंत्र दिवस, 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली, 29 मार्च को गुड फ्राइडे और 11 अप्रैल को ईद उल फितर को लेकर अवकाश रहेगा। इसी तरह 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस के अवसर पर छुट्टी घोषित हुई है। 17 अप्रैल को राम नवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून को बकरीद, 17 जुलाई को मोहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी।

नए साल में इस तारीख को होगा राक्षबन्धन-

साल 2024 के कैलेंडर के मुताबिक इस साल 19 अगस्त को राक्षबन्धन का पर्व मनाया जाएगा। यूपी सरकार ने छुट्टी घोषित की है। 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद (बारावफात), 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को भेया दूज /चित्रगुप्त जयंती पर अवकाश रहेगा। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर छुट्टी रहेगी।

साल 2024 में स्थानीय छुट्टी-

इस साल स्थानीय छुट्टी की बात की जाए तो एक जनवरी को नववर्ष दिवस, 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमी की छुट्टी रहेगी। 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी को शबे बरात, 26 मार्च  को होली, 30 मार्च को ईस्टर सैटरडे, 1 मार्च को ईस्टर मंडे का अवकाश रहेगा। 5 अप्रैल को जमात-उल-विदा (अलविदा)/रमजान का अंतिम शुक्रवार /महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद राज गुहय जयंती के अवसर पर छुट्टी रहेगी। 
इसके अलावा 9 अप्रैल को चेटी चंद, 12 अप्रैल को ईद-उल-फितर, 17 अप्रैल को चंद्रशेखर जयंती, 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 10 मई को परशुराम जयंती, 18 जून को बकरीद, 18 जुलाई को मोहर्रम और 25 अगस्त को चेहल्लुम की छुट्टी रहेगी। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा/अन्नत चतुर्दशी, 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 11 अक्टूबर को दशहरा (महाष्टमी), 17 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि जयंती, 30 अक्टूबर को नरक  चतुर्दशी का अवकाश घोषित किया गया है। जबकि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई जाएगी। 
इसके साथ ही 7 नवंबर को छठ पूजा पर्व, 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, 23 दिसम्बर चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस और 24 दिसम्बर को क्रिसमस ईव की छुट्टी रहेगी। यह त्योहार स्थानीय पर्व और चंद्र दर्शन के अनुसार होंगे। इसके अलावा यूपी सरकार ने बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल को छुट्टी घोषित की है। यह केवल बैंकों, कोषागारों और उपकोषागारों के लिए मान्य होगा। इसके साथ ही साथ 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें