बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी सरकार युवाओं को पैरों पर खड़े होने का दे रही है मौका, इस योजना में मिलेंगे 25 लाख

Blog Image

आज के दौर में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। पूरे देश में कई करोड़ युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, चूंकि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है इसीलिए बेरोजगारी की समस्या भी यहां ज्यादा है। ऐसे में अगर युवाओं को रोजगार करने में मदद मिल जाए तो, यह युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि यूपी सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए 25 लाख तक की मदद कर रही है।

इस साल हुई थी शुरूआत-

राज्य सरकार यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जरिए प्रदेश के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसके जरिए खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरकार बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद देने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक से लोन मुहैया कराने में मदद करती है। इस योजना की शुरुआत 24 अप्रैल साल 2018 में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर में बढ़ोत्तरी करने के लिए की गई थी। 

दो सेक्टर में मिलता है लोन-

इस योजना के तहत युवाओं को दो सेक्टर उद्योग और सेवा क्षेत्र में लोन देती है। सरकार उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये और सर्विस क्षेत्र में 10 लाख रुपये का लोन देती है। वहीं इस लोन पर सरकार 25 प्रतिशत सब्सिडी भी देती है।  जिसके तहत उद्योग क्षेत्र में 6.25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र में 2.5 लाख रूपये की मार्जिन मनी मिलती है।

क्या है आवेदन के लिए जरूरी पात्रता?

इस योजना के तहत वह लोग पात्र माने गए हैं, जो स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और कम से कम हाईस्कूल पास हैं, इसके साथ ही वह 18 से 40 साल के बीच हो। वहीं आवेदनकर्ता के पास बैंक खाता होना जरूरी है, जो कि उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा वह किसी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए। पात्र युवाओं को 25 लाख रुपये तक का लोन उनके बैंक खाते में मुहैया कराती है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज-

इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते समय शपथ पत्र परियोजना प्रारूप, विशेष श्रेणी के लाभार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित प्रतियां, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित कार्य अनुभव प्रमाण पत्र लगेंगे।

इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन- 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होने के लिए आपको इस वेबसाइट पर https://diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें