बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 2 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 2 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 2 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 2 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 2 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 2 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 2 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 2 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 2 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक घंटा पहले

15 अप्रैल को नहीं इस तारीख को आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट!

Blog Image

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि UPMSP के यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अभी घोषित नहीं  होगा। रिजल्ट के इंतजार में बैठे छात्रों की बेचैनी बढ़ने लगी है। बहुत से छात्र अभी से अपने मोबाइल फोन के जरिए गूगल पर यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर सर्च कर रहे  हैं। वहीं कुछ अपने शिक्षकों, ट्यूशन टीचरों व नौकरीपेशा रिश्तेदारों से रिजल्ट की संभावित तिथियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर कुछ अफवाहें भी छात्रों के बीच फैल रहीं हैं जिनमें एक अफवाह यह भी है कि यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा।  

15 अप्रैल को नहीं आएगा रिजल्ट-

छात्रों को बता दें कि फिलहाल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को नहीं जारी किया जाएगा। अभी रिजल्ट की डेट को लेकर कोई भी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। कुछ मीडिया पोर्टल पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास जारी किए जाने की संभावना जताई गई है। लेकिन निश्चित तौर पर इस दिन रिजल्ट जारी करने की बात कहीं नही कही गई है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को सलाह है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। 

कब जारी होगा रिजल्ट?

सूत्रों के मुताबिक यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट अब से करीब दो सप्ताह के अंदर जारी कर दिए जाएंगे। 25 अप्रैल के आसपास रिजल्ट घोषित किए जाने की जानकारी मिल रही है। छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी करने की कन्फर्म डेट यूपी बोर्ड की ओर से जल्द जारी की जाएगी। 

12 दिन में जांची गई कॉपियां-

कुछ जगहों पर उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बहिष्कार के बावजूद तय समय पर 31 मार्च 2024 को कांपी जांचने का काम  पूरा कर लिया गया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख छात्रों की करीब 3 करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन बेहद तेजी के साथ 12 दिन के अंदर कर लिया गया है। अब रिजल्ट कम्प्यूटर में फीड करके मार्कशीट बनने का काम किया जा रहा है। इसके पूरा होते ही किसी भी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें