बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

U.P Board ने परीक्षा केंद्रों की जारी की लिस्ट, इस जिले में सबसे अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा

Blog Image

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (U.P Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 22 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए दसवीं और बारहवीं के 55,08,206 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन विद्यार्थियों में से दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या 29,47,324 है। यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। इस बार सूबे के 8264 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तय कर दिए हैं। यूपी बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार प्रदेश के 75 जिलों में 8264 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला समिति से केंद्र निर्धारित हो जाने के बाद बोर्ड स्तर पर कोई नये परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। हांलाकि यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किस जिले में कितने केंद्र होंगे।

U.P Board ने परीक्षा केंद्रों की जारी की सूची

बता दें कि यूपी बोर्ड ने बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी की है। जिसमें बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इसके बाद कोई भी नया केंद्र नहीं बनाया जाएगा। जनपदीय समिति से केंद्र निर्धारित हो जाने के बाद जारी केंद्रों की सूची में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में बनाए गए हैं।  यूपी बोर्ड की ओर से आई सूची के अनुसार प्रयागराज में 2408, मेरठ में 1528, बरेली 893, वाराणसी 2084 और गोरखपुर 1351 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 

UP Board में 55,08,206 विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण
इसी के साथ आपको बताते चलें कि इस बार दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,08,206 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें दसवीं में परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 29,47,324 है। इसमें बालकों की संख्या 1571,687 और बालिकाओं की संख्या 13,75,637 है। वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 25,77,964 है। इसमें बालकों की संख्या 14,28,731 और बालिकाओं की संख्या 11,49,233 है।

दो चरणों में होगी परीक्षाएं- 

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा के लिए अन्य तैयारियां भी तेजी से पूरी करायी जा रही है। परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होने के बाद अब किसी भी प्रकार का कोई नया परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। यूपी बोर्ड 2024 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में होगी। दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 2 फरवरी से 9 फरवरी के बील अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में आयोजित होगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें