बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं से पहले किया बड़ा बदलाव

Blog Image

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले परीक्षाओं में एक बड़ा बदलाव किया है। अब यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में पहली बार नंबरिंग की जाएगी। जिससे परीक्षाओं में नकल करने वाले छात्रों पर आसानी से रोक लगाई जा सकेगी। दरअसल, कॉपियों पर नंबरिंग होने से अंदर के पन्नों की अदला-बदली की आशंका पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। 

यूपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और परीक्षा के लिए सभी जिलों में उत्तरपुस्तिकाएं (कॉपियां) पहुंचने लगी हैं। 22 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरु होने जा रहीं हैं। इसके लिए यूपी बोर्ड (UP Board) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। इनमें से एक कदम कॉपियों पर नंबरिंग करना भी है। नकल रोकने के लिए पहली बार बोर्ड की कॉपियों पर नंबरिंग की जाएगी। साथ ही कॉपियों की सुरक्षा के मानकों को और कड़ा कर दिया गया है।

कापियों के पृष्ठों पर होगी नंबरिंग-

बता दें कि पहली बार 'अ' उत्तरपुस्तिका के भीतरी पृष्ठों पर भी नंबरिंग (पेज नंबर 1, 2, 3...) की गई है। इससे अंदर के पन्नों की अदला-बदली की आशंका पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। 'अ' एवं 'ब' उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पृष्ठ पर क्रमांक मुद्रित कराया गया है। इतना ही नहीं प्रदेश के सभी जिलों के लिए धागे की सिलाईयुक्त उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि स्टेपलर की पिन निकालकर पन्ने जोड़े या बदले न जा सकें।

10वीं और 12वीं की अलग-अलग रंगों में हुई छपाई-

साथ ही कॉपियों को अलग-अलग रंगों में छापा गया है। हाईस्कूल की 'अ' उत्तरपुस्तिका डार्क ब्राउन रंग एवं 'ब' कॉपी डार्क वायलट रंग की होगी। वहीं इंटरमीडिएट की 'अ' उत्तरपुस्तिका डार्क मजेन्टा पिंक रंग और 'ब' उत्तरपुस्तिका डार्क लाल रंग में छापी गई है। उत्तरपुस्तिकाओं की रूलिंग भी कवर के रंगों के अंनुसार ही छपाई गई है। इसके अलावा, बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और कक्ष निरीक्षकों की निगरानी बढ़ाने का भी फैसला किया है।

55 लाख 8 हजार 206 छात्र देंगे परीक्षाएं-

इसी के साथ आपको बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं प्रदेश के अलग- अलग 12 केंन्द्रों में आयोजित की जाएंगी और 9 मार्च तक चलेंगी। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्र शामिल हो रहे हैं। इनमें से हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 324 छात्र और इंटरमीडिएट में 25 लाख 60 हजार 882 छात्र शामिल हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें