बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गरीब बुजुर्गों को आधार के जरिये पेंशन भुगतान करने के मामले में यूपी पहला राज्य बन गया है। प्रदेश में चालू वित्त वर्ष में 47 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को आधार बेस्ड पेमेंट किया गया है। यूपी के इन प्रयासों को केंद्र सरकार की परफॉर्मेंस रिव्यू कमेटी ने भी सराहा है। आपको बता दें कि यूपी के बाद देश में सिर्फ तेलंगाना ने ही अपने यहां यह व्यवस्था लागू की है।
यूपी में वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थीयों की संख्या-
उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन के 54 लाख 97 हजार लाभार्थी हैं। इनमें से 4722613 वृद्धों की पेंशन में केंद्र सरकार का भी अंशदान है। शेष वृद्धों को राज्य सरकार अपने संसाधनों से पूरी पेंशन देती है। इस योजना में लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रति महीने की दर से आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें 200 रुपये केंद्र सरकार का अंशदान है।जबकि 80 साल या उससे अधिक उम्र होने पर केंद्र सरकार 500 रुपये देती है।
अन्य राज्यों को भी जल्द अपनाना चाहिए-
प्रदेश में 4722613 वृद्धों के बैंक खातों को आधार सीडेड कराया जा चुका है। शेष खातों को भी आधार सीडेड कराने का काम तेजी से कराया जा रहा है। पिछले दिनों दिल्ली में हुई केंद्रीय परफॉर्मेंस रिव्यू कमेटी की बैठक में गरीब वृद्धों को पेंशन भुगतान के मॉडल को अन्य राज्यों के सामने भी रखा गया। केंद्रीय ग्राम्य विकास विभाग के आर्थिक सलाहकार प्रवीन महतो ने कहा कि जिस तरह से बड़ा राज्य होते हुए भी यूपी ने आधार बेस्ट पेमेंट करने में पहल की है, इसे अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 November, 2023, 3:03 pm
Author Info : Baten UP Ki