बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 23 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 23 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 23 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 23 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 23 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 23 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 23 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 23 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 23 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 22 घंटे पहले

यूपी ATS ने नकली नोट संग 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, बांग्लादेश से ला रहे थे भारतीय करेंसी

Blog Image

यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई ने मंगलवार दोपहर को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जाली भारतीय नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। मौके पर दोनों के पास से 45 हजार रुपए के जाली भारतीय नोट प्राप्त हुए हैं। एटीएस के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों तस्करों का संबंध प्रतापगढ़ और मालदा के गिरोह से है। दोनों आरोपी बांग्लादेश से तस्करी कर लाई गई नकली नोटों को यूपी के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। 

दोनों आरोपी पर पहले से दर्ज हैं मुकदमा

आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंबेडकरनगर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के चिंतौरा निवासी अंकुर मौर्य और विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 45 हजार रुपये के जाली भारतीय नोट, एक मोबाइल तथा फरक्का (पश्चिम बंगाल) जाने का ट्रेन टिकट मिले हैं। दोनों के विरुद्ध टांडा कोतवाली में पहले से मुकदमा दर्ज है और जेल भी जा चुके हैं। 

दोनों 3 फरवरी को फरक्का एक्सप्रेस से पहुंचे मालदा

वहीं, भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी में पकड़े गए अंकुर मौर्य और विपिन गुप्ता से लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने भी पूछताछ की, जिसमें अंकुर ने बताया कि साढ़े 27 हजार रुपये की भारतीय मुद्रा के बदले पश्चिम बंगाल के इंद्रजीत मंडल ने 45 हजार रुपये की जाली मुद्रा दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकुर ने मालदा जाने से पूर्व दूसरा सिम खरीदकर अपने मोबाइल में लगाया था। दोनों तीन फरवरी को फरक्का एक्सप्रेस से मालदा पहुंचे, जहां से न्यू टाउन गए। पहले से बातचीत के क्रम में स्थानीय तस्करों ने दोनों को जोयनपुर गांव बुलाया गया। वहां पर इंद्रजीत मंडल और अक्षयलाल चौरसिया मिला था।

इंद्रजीत मंडल ने दिए थे नकली नोट

अंकुर ने प्रदीप यादव के यूपीआइ से इंद्रजीत मंडल के खाते में 27 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कराए, जिसके बाद 45 हजार के नकली नोट मिले थे। वहीं नए सिम को तोड़ कर फेक दिए और दोनों बस बदल-बदल कर अंबेडकर नगर पहुंचे। एटीएस ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में अंकुर मौर्य व विपिन गुप्ता के अलावा अक्षयलाल चौरसिया, इंद्रजीत मंडल के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें