बड़ी खबरें

दूसरे चरण में यूपी-बिहार में सबसे कम वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में पड़े बंपर वोट 9 घंटे पहले लखनऊ में शहीद पथ पर आज शाम चार से रात नौ बजे तक नहीं चलेंगी बसें, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन 9 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब ने किया ऐतिहासिक रन चेज, कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया 9 घंटे पहले आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा 44वां मुकाबला, शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 9 घंटे पहले ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के 28 पदों पर निकाली भर्तियां, 10 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 9 घंटे पहले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट के पदों पर निकाली भर्तियां, 8 मई 2024 है फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 9 घंटे पहले पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने मत्स्य विस्तार अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 13 मई 2024 है फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 घंटे पहले ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिरीं: दुर्गापुर में हुई घटना 4 घंटे पहले

बिजनौर  में दर्दनाक कार हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

Blog Image

यूपी के बिजनौर से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नजीबाबाद में एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

कैसे हुआ हादसा-

बताया जा रहा है कि बिजनौर के कोतवाली मार्ग पर गुनियापुर के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में मारे गए सभी मृतक जनपद अमरोहा के गांव सरकड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। 

मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र-

कोतवाली से नबाजीबाद की ओर आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार में सवार चारों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस को कार से एक मृतक की परविंदर नाम की आईडी भी मिली है। पुलिस अन्य की पहचान करने के लिए संपर्क कर रही है। सभी मृतक गांव सरकड़ा, बछराव अमरोहा निवासी बताए जा रहे हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें