बड़ी खबरें
यूपी के बिजनौर से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नजीबाबाद में एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा-
बताया जा रहा है कि बिजनौर के कोतवाली मार्ग पर गुनियापुर के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में मारे गए सभी मृतक जनपद अमरोहा के गांव सरकड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र-
कोतवाली से नबाजीबाद की ओर आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार में सवार चारों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस को कार से एक मृतक की परविंदर नाम की आईडी भी मिली है। पुलिस अन्य की पहचान करने के लिए संपर्क कर रही है। सभी मृतक गांव सरकड़ा, बछराव अमरोहा निवासी बताए जा रहे हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 27 March, 2024, 11:37 am
Author Info : Baten UP Ki