बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 21 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 21 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 21 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 21 घंटे पहले

बिजनौर  में दर्दनाक कार हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

Blog Image

यूपी के बिजनौर से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नजीबाबाद में एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

कैसे हुआ हादसा-

बताया जा रहा है कि बिजनौर के कोतवाली मार्ग पर गुनियापुर के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में मारे गए सभी मृतक जनपद अमरोहा के गांव सरकड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। 

मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र-

कोतवाली से नबाजीबाद की ओर आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार में सवार चारों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतकों में एक सिपाही और पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस को कार से एक मृतक की परविंदर नाम की आईडी भी मिली है। पुलिस अन्य की पहचान करने के लिए संपर्क कर रही है। सभी मृतक गांव सरकड़ा, बछराव अमरोहा निवासी बताए जा रहे हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें