बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

मेरठ में दर्दनाक हादसा, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की मौत, 16 घायल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बड़ा हादसा हो गया है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है जबकि 16 गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगा है। घटना के बाद से आक्रोशित कांवड़ियों ने जाम लगाकर हंगामा किया, जिसके बाद कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाकर उन्हें शांत कराना पड़ा। घटना थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान इलाके की बताई जा रही है। जहां हरिद्वार से जल लेकर बड़ी संख्या कावड़िये मेरठ के औघड़नाथ  मंदिर में त्रयोदशी को जल चढ़ाने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसा-

मेरठ में शनिवार रात कांवड़ियों का 22 फीट का डीजे 11000 बोल्ट  की हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। इस  हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य कावड़िए घायल हैं।  इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा मेरठ के भावनपुर इलाके का है। कांवड़ियों का आरोप है कि बिजली की लापरवाही से ये हादसा हुआ।  बिजली विभाग को बड़ी कावड़ का मैसेज दिया गया था। विभाग ने बिजली का शट डाउन भी किया था लेकिन अचानक सप्लाई दे दी गई जिससे डीजे के बिजली के तारों से टकराने से यह हादसा हुआ। 

सेकंडों में खुशियां मातम में बदल गईं-

राली चौहान गांव के 32 युवक 4 जुलाई को कांवड़ लेकर हरिद्वार से गंगाजल लाने गए थे। यह गांव की दूसरी कावड़ थी कावड़ में 22 फीट का डीजे और इलेक्ट्रॉनिक झांकी थी। शनिवार को शिवरात्रि के मौके पर मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में त्रयोदशी का जल चढ़ाने के बाद कांवड़िए गांव लौट रहे थे। यहां चतुर्दशी का चल गांव के शिव मंदिर में चढ़ाना था । डीजे बज रहा था नाचते गाते लोग रात को गांव के बाहर शिव मंदिर के पास पहुंचे। कई ग्रामीण कावड़ देखने के लिए वहां एकत्र हो चुके थे।  गांव में ट्राले पर बड़ा डीजे था साथ ही शिव पार्वती की इलेक्ट्रॉनिक झांकी थी । गांव के बॉर्डर पर पहुंचते ही कुछ कांवड़िये टाले से उतरकर गांव के शिव मंदिर तक जल चढ़ाने  चले गए। जबकि कई लोग ट्राले में ही खड़े रहे ।  कावड़ को अपने बीच देखकर कई लोगों ने उसे हाथ से पकड़ लिया और धकेल कर उसके साथ चलने लगे। गांव में ऊपर से 11000 वोट की हाईटेंशन लाइन जा रही थी कांवड़ गांव में लाने के लिए ग्रामीणों ने  बिजली विभा को लाइन बंद करने का मैसेज भी दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर लाइन चालू कर दी गई जिससे ये भयानक हादसा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन अधिकारियों को फोन किया उसने आने से पहले ही ग्रामीण घायलो को लेकर अस्पताल भागे लेकिन भिर भी 6 कावड़ियों की दुखत मौत हो गई और करीब 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें