बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले

आज खाली हो रही है यूपी पुलिस के मुखिया का पद, कौन होगा यूपी का अगला डीजीपी ?

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज यानि 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। स्थाई डीजीपी की चयन प्रक्रिया अभी तक शुरू न होने से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति होने की संभावना जताई जा रही है। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को 31 मई 2023 को डीजीपी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। आपको बता दें कि कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के रिटायरमेंट के बाद 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की दावेदारी मानी जा रही है।

यूपी का अगला डीजीपी कौन-
 
यूपी के अगले डीजीपी की कुर्सी पर कौन आसीन होगा इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वरिष्ठता क्रम में देखें तो सबसे सीनियर अफसर हैं, वर्ष 1989 बैच के IPS शफी अहसान रिजवी, जो केंद्र में तैनात हैं। दूसरे नंबर पर आशीष गुप्ता आते हैं, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी वापस तो आ गए। लेकिन, छह माह तक पुलिस मुख्यालय से अटैच रहने के बाद उनकी साइड पोस्टिंग  दावेदारी को हल्की कर रही है। इसके साथ ही तीसरे दावेदार हैं आदित्य मिश्रा, जो बीते वर्ष केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। आदित्य मिश्रा के पास कई अहम पद रह चुके हैं। चौथा नाम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए पीवी रामाशास्त्री का है जो, योगी सरकार में लंबे समय तक एडीजी  कानून व्यवस्था रहे हैं। पांचवा नाम डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार और छठा नाम वर्तमान में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें