बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 19 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 18 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 12 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 12 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 12 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 12 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 12 घंटे पहले

गोरखपुर में आज मुख्यमंत्री ने 538 करोड़ 20 लाख रुपये की योजनाओं को दी मंजूरी, इन परियोजनाओं से होगा शहर का विकास

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन रविवार, 15 अक्टूबर, 2023 को गोरखपुर में 538 करोड़ 20 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 233 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत वाली 303 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है। जिसमें से 189 परियोजनाओं का शिलान्यास और 114 का लोकार्पण किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति के तहत स्वच्छता व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित भी किया।

इन परियोजनाओं से गोरखपुर का होगा विकास- 

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री की इन परियोजनाओं में सड़क, नाली, पेयजल, और पथ प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, इस परियोजना से स्वास्थ्य, शिक्षा, और स्वच्छता जैसी क्षेत्रों में भी विकास कार्य होगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 255 करोड़ रुपये की लागत से सहजनवां के सुथनी में स्थापित होने वाले चारकोल प्लांट के मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर भी हस्ताक्षर हुए। इस प्लांट की स्थापना से गोरखपुर में कूड़े की समस्या को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह प्लांट रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा और इन परियोजनाओं से गोरखपुर का विकास और तेजी से होगा।

इन परियोजनाओं के संचालन में नहीं होगी नगर निगम की भूमिका-

इस दौरान नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि सहजनवां के सुथनी में चारकोल प्लांट की स्थापना और सोलर सिटी के रूप में शहर को विकसित करने पर नगर निगम के एक भी रुपये नहीं खर्च होंगे। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत चारकोल प्लांट व सोलर प्लांट की स्थापना करेगा। इसका मतलब है कि एनटीपीसी इन परियोजनाओं के लिए पूरी लागत वहन करेगा। नगर निगम को इन परियोजनाओं के निर्माण या संचालन में कोई भूमिका नहीं होगी साथ ही इससे नगर निगम के वित्तीय बोझ को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, इससे इन परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने में भी मदद मिलेगी। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें