बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 21 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 21 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 21 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 21 घंटे पहले

नामांकन का आज आखिरी दिन, CM योगी करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज

Blog Image

यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। आज से ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी में बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। पार्टी की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री पांच दिनों में 15 जिलों का दौरा करेंगे।  

पहले चरण के प्रत्याशियों के लिए रैली करेंगे CM-

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 मार्च तक 15 जिलों में 15 रैली करेंगे। सीएम योगी आज मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद में रैली करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा में रैली करेंगे। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में रैली करेंगे। 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर और नोएडा में में रैली करेंगे। 31 मार्च को बरेली, रामपुर, पीलीभीत में CM योगी रैली करेंगे

छह सीटों पर एनडीए प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन-

पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा के साथ ही सहयोगी दल रालोद के लोकसभा प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक समेत रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, मुरादाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह और मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के नामांकन में मौजूद रहेंगे इसके बाद में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें