बड़ी खबरें
यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। आज से ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी में बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। पार्टी की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री पांच दिनों में 15 जिलों का दौरा करेंगे।
पहले चरण के प्रत्याशियों के लिए रैली करेंगे CM-
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 मार्च तक 15 जिलों में 15 रैली करेंगे। सीएम योगी आज मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद में रैली करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा में रैली करेंगे। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में रैली करेंगे। 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर और नोएडा में में रैली करेंगे। 31 मार्च को बरेली, रामपुर, पीलीभीत में CM योगी रैली करेंगे
छह सीटों पर एनडीए प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन-
पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा के साथ ही सहयोगी दल रालोद के लोकसभा प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक समेत रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, मुरादाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह और मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के नामांकन में मौजूद रहेंगे इसके बाद में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 27 March, 2024, 12:02 pm
Author Info : Baten UP Ki