बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक दिन पहले

ज्ञानवापी में ASI सर्वे का आज 11वां दिन, साइंटिफिक सर्वे की रफ्तार हुई तेज, 15 को नहीं होगा सर्वे

Blog Image

ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे का आज 11वां दिन है। परिसर में तहखाना साफ होने के साथ ही उसकी बारीकी से जांच की जाएगी। सर्वे टीम ने शनिवार को लगभग 7:30 घंटे तक परिसर के अलग-अलग हिस्सों में सर्वे किया। इस बीच शनिवार को पटना से आया एक  ASI विशेषज्ञ भी सर्वे में शामिल हुआ। शाम 5:00 बजे के बाद एएसआई की टीम ज्ञानवापी से बाहर निकल गई। उधर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि आज भी पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही सर्वे होगा। गौरतलब है कि जिला जज की अदालत में सर्वे के संबंध में वादी प्रतिवादी व उनके अधिवक्ताओं के साथ ही एएसआई की टीम और अन्य अधिकारियों को किसी भी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक करने पर रोक लगा रखी है। 

ASI के साइंटिफिक सर्वे की रफ्तार हुई तेज- 

एएसआई की टीम ने साइंटिफिक सर्वे की रफ्तार बढ़ा दी है। मैनुअल पैमाइश के बीच सैटेलाइट और जीपीएस युक्त मशीनें सर्वे में मददगार बन रही हैं। आज एक्सपर्ट जीपीआर सर्वे के लिए चिन्हित स्थानों पर निशानदेही करेंगे डमी मशीन से जीपीआर मशीन को लगाने के कोंण अक्षांश और स्थित तय करेंगे। दीवारों से लेकर नींव तक टीम सर्वे की अगली संभावनाओं को तलाश करेगी। छत गुंबद और तहखाने की यूनिट अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक संपूर्ण परिसर के हर बिंदु पर टीम के सदस्यों ने बैठक की फिर परिसर में दाखिल हुए। लगातार पैमाइश के बीच आज एक्सपर्ट चिन्हित स्थानों पर जीपीआर सर्वे के लिए निशानदेही करेंगे इसके लिए साथ लेकर आए डमी मशीन से जीपीआर की  डिग्री और स्थित तय करेंगे।

15 अगस्त को नहीं होगा सर्वे-

आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई की टीम का सर्वे 15 अगस्त को नहीं होगा। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रशासन का ध्यान शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा। इसीलिए 15 अगस्त को सर्वे का कार्य नहीं किया जाएगा। उसके अगले दिन यानी 16 अगस्त को फिर से सर्वे का कार्य कराया जाएगा। इससे पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सोमवार को सर्वे का काम सुबह 10:30 बजे के बाद ही शुरू करने का फैसला किया गया है

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें