बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आज 10वां दिन, सर्वे टीम आज चुनेगी GPR प्वाइंट

Blog Image

ज्ञानवापी में ASI सर्वे का आज दसवां दिन है। वजू स्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर में सर्वे का काम चल रहा है। ASI टी लगातार सर्वे के काम में दो कदम आगे पढ़ेगी। इसमें GPR मशीन लगाने की जगह की मार्किंग सबसे अहम है। वहीं अंदर तहखाना साफ होने के साथ ही इसकी बारीकी से जांच भी की जा रही है। आपको बता दें कि जिला जज के आदेश पर एएसआई की टीम सर्वे कर रही है। 3 अगस्त को हाई कोर्ट के आदेश के बाद परिसर के ऐतिहासिक वजूद को खंगालने में टीम जुटी हुई है। पत्थरों से लेकर जमीन तक दीवार से लेकर नींव तक अत्याधुनिक मशीनों से पड़ताल की जा रही है। अब तक 40 सदस्यीय ASI की टीम पूरे परिसर की 3D मैपिंग कर रही है। इस मैप को डिजिटल नक्शे में दर्ज किया जा रहा है। 

सर्वे टीम चुनेगी GPR प्वाइंट-

आज कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई। इसके कुछ देर बाद वादी और उसके वकील भी ज्ञानवापी परिसर के अंदर पहुंचे। कुछ देर बैठक के बाद सर्वे की कार्रवाई शुरू हो गई। ASI की टीम मुख्य परिसर के अलावा तहखाना में रहेगी। इसके अलावा अत्याधुनिक मशीनों से सर्वे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। नींव से लेकर दीवार तक परिसर के तमाम स्थलों की पैमाइश भी की जा रही है। एक्सपर्ट भी सर्वे में शामिल हैं। परिसर में सतह से लेकर निर्माण तक के सभी बिंदुओं को टोपोग्राफी सीट पर उतरा गया है। अलग-अलग हिस्सों की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी का कार्य जारी है। सर्वे का काम सुबह 9:00 से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। फिर लंच और नमाज के लिए काम  रोका जाएगा । इसके बाद 2:30 बजे से दोबारा सर्वे का कार्य शुरू होगा और 5:00 बजे तक चलेगा।

टीम से दूर रहेंगे हिंदू और मुस्लिम पक्ष-

वाराणसी के बहु चर्चित ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच बढ़ती तल्खी को देखते हुए अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संवाद किया। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने दोनों पक्ष के लोगों से के साथ बैठक कर तय किया कि सर्वे के दौरान  हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों  के लोग एएसआई टीम से दूर रहेंगे। इस नई  व्यवस्था  को लागू कर दिया गया है। हिंदू या मुस्लिम पक्ष के लोगों को अपनी बात ASI टीम से करनी है तो वह सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश और निकास के समय उनसे बात कर सकेंगे। सर्वे के दौरान अब हिंदू या मुस्लिम पक्ष के लोग टीम के साथ नहीं रहेंगे किसी तरह के सवाल भी नहीं करेंगे

कितने दिनों में पूरा होगा सर्वे- 

ASI के विशेषज्ञों की अधिकारियों से हुई चर्चा के मुताबिक सर्वे का काम 18 से 20 दिनों में पूरा हो सकता है। आधुनिक तकनीक पर आधारित फोटोग्राफी वीडियोग्राफी मैपिंग व स्कैनिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही सर्वे के कार्य  में अत्याधुनिक मशीनों का सहारा लिया जा जिससे सर्वे के काम में तेजी आएगी फिर भी सर्वे को पूरा होने में 18-20 दिन का समय लग सकता है।
 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें