बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

लखनऊ मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, फोन करने वाले ने कहा नंबर नोट कर लो

Blog Image

लखनऊ मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के चलते हडकंप मच गया। फोन करने वाले ने कहा आतंकी ने  बम रखा है नंबर नोट कर लो। दरअसल लखनऊ में शुक्रवार रात 10.23 बजे एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में 112 पर हजरतगंज मेट्रो रेलवे स्टेशन पर बम की  सूचना दी। मेट्रो स्टेशन पर बम होने की सूचना के मिलते ही हड़कंप मच गया। आननफानन में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर भी पुलिस सक्रिय हो गई। अभियान चलाकर सभी जगह सघन चेकिंग की गई। लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ। देर रात पता चला कि मेट्रो में बम होने की सूचना अफवाह निकली। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। 

सूचना निकली फर्जी, युवक ने अपने मौसा को फंसाने के लिए दी सूचना-

कंट्रोल रूम पर किसी युवक ने हजरतगंज मेट्रो पर एक अतंकी द्वारा बम लगाने की सूचना दी। इसके साथ ही एक नंबर को नोट कराते हुए बताया कि यह उसी आतंकी का नंबर है जिसने बम लगाया है। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसी सक्रिय हो गईं। वहीं एहतियातन दमकल की गाड़ियों को भी हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के साथ ही चारबाग स्टेशन के बाहर तैनात कर दिया गया। वहीं जीआरपी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर बम की तलाश शुरू कर दी।देर रात तक तलाशी करने के बाद कहीं भी बम नहीं मिला। जीआरपी संजीव सिन्हा के मुताबिक फोन करने वाले की लोकेशन बांदा की मिली है। कॉल करने वाले का नाम रमेश है। वहीं उसने जिसका नंबर आतंकी का बताकर दिया था वह उसके मौसा का है। जिनको फंसाने के लिए उनका नंबर दिया था।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें