बड़ी खबरें
रेलवे ने लखनऊ-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए रूट सर्वे पूरा कर लिया है। अब जल्द ही इस ट्रेन के संचालन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से दोनों शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी। वहीं गोरखपुर से लखनऊ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों जारी कर दिया है। इसके संचालन की तिथि भी जल्द ही घोषित होगी। ये गाड़ी सुबह के समय चलने का अनुमान जताया जा रहा है।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा-
आपको बता दे कि भारतीय रेवले गोरखपुर के बाद अब लखनऊ से सुलतानपुर होकर पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है। इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रूट सर्वे भी पूरा कर लिया है। रेल कोच फैक्ट्री से रेलवे बोर्ड को लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक आवंटन भी हो गया है। बोर्ड जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकता है। लखनऊ से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का सर्वे उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल ने एक माह पहले ही कर लिया है। अब तीसरे रूट के लिए लखनऊ से सुलतानपुर-वाराणसी होकर पटना को चुना गया है। पटना के लिए लखनऊ से सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस चल सकती है। वहीं पटना से लखनऊ के लिए यह ट्रेन सुबह रवाना हो सकती है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस के समय उस सेक्शन पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रिपोर्ट के आधार पर टाइम टेबल तय होगा।
10 घंटे के सफर को 3 घंटे में तय करेगी वंदे भारत एक्सप्रेस-
लखनऊ और पटना उत्तर भारत के दो महत्वपूर्ण शहर हैं। इन दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 500 किलोमीटर है। वर्तमान में, इन दोनों शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों का समय लगभग 10 घंटे है। वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसलिए, यह ट्रेन लखनऊ से पटना तक की यात्रा को लगभग 3 घंटे में पूरी कर सकती है। हांलाकि अभी इसकी चलने वाली स्पीड को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस एक आधुनिक ट्रेन है। इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, वाई-फाई, और पेयजल समेत तमाम सुविधाएं हैं। इसलिए, इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 November, 2023, 11:15 am
Author Info : Baten UP Ki