बड़ी खबरें
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में BJP को जबरदस्त बहुमत मिलता देख यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने नेताओं ने BJP और पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा-कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 4 राज्यों के चुनाव परिणामों में 3 राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की मुहर है।
CM योगी ने दी PM मोदी को बधाई-
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसढ़ तीनों राज्यों में BJP को जबरदस्त बहुमत मिल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
राजस्थान की विजय पर योगी ने क्या कहा-
राजस्थान भाजपा को सीएम योगी ने बधाई देते हुए कहा है कि "वीरभूमि राजस्थान में बीजेपी की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन। यह ऐतिहासिक जीत मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन एवं नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को शुभकामनाएं।
डबल इंजन सरकार के कार्यों पर मुहर-
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत को विराट विजय बताते हुए कहा है कि जनता ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार के कामों, सुरक्षा और सुशासन पर मुहर लगाई है। इसके साथ ही सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट कर कहा- है कि, सेवा, सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय को समर्पित इस विजय के लिए छत्तीसगढ़ वासियों का हार्दिक अभिनंदन।
आपको बता दें कि इन पांच राज्यों के चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड रही है। योगी सभी चुनावों में बढ़चढ़ कर प्रचार किया है। योगी का नाम स्टार प्रचारकों के लिस्ट में शामिल था।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 3 December, 2023, 4:59 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...