बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 18 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 17 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 11 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 11 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 11 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 11 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 11 घंटे पहले

आपकी सांसों को शुद्ध करने में मददगार साबित हो सकते हैं ये उपकरण

Blog Image

पिछले कुछ दिनों से जहां देखो वहां प्रदूषण की खबरें ही सुनाई दे रही हैं। दिल्ली सहित देशभर में प्रदूषण की समस्या विकराल रूप ले रही है। समस्या बढ़ने पर डॉक्टर लोगों को मास्क लगाने की सलाह भी दे रहे हैं। जब हर जगह की हवा जहरीली हो चुकी है तो उनके घरों की हवा कहां तक शुद्ध बची होगी। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में वायु पर्यावरण का प्रकोप जारी है। ऐसी जगह पर मौजूद घरों की हवा को साफ़ करने के लिए एयर प्यूरीफायर काफी मदद कर सकते हैं। ये प्यूरीफायर न केवल हवा को साफ़ कर सकते हैं बल्कि और वायरस कणों को भी फैलने से रोक सकते हैं। 

क्या होते हैं एयर प्यूरीफायर और ये कैसे काम करते हैं- 

दरअसल एयर प्यूरीफायर पोर्टेबल उपकरण हैं जो कमरे में हवा से हानिकारक कणों को हटाने के लिए पंखे और फिल्टर का उपयोग करते हैं। इसके बाद शुद्ध हवा को फिर कमरे में वापस प्रसारित किया जाता है। इस filtration process को एक घंटे में कई बार दोहराई जाती है, जिससे इनडोर वायु गुणवत्ता में लगातार वृद्धि होती है। आसान भाषा में समझाएं तो एयर प्यूरीफायर का पंखा हवा खींचता है। जिसके बाद यह हवा एक या कई फिल्टर से होकर गुजरती है। ये फिल्टर प्रदूषकों और कणों को पकड़ते हैं और उन्हें बेअसर करते हैं। इसके बाद स्वच्छ हवा को वापस कमरे में प्रसारित कर दिया जाता है। जब यह प्रकिया कई बार दोहराई जाती है तो कमरे की हवा लगभग पूरी तरह से साफ़ हो जाती है।
यहाँ तक तो आप को समझ आ गया होगा कि Air Purifier का सबसे अहम् पार्ट फिल्टर हो होता है। पर क्या सारे Purifier में सेम फिल्टर होता है। इस सवाल का जवाबी है नहीं। अब आपका सवाल ये भी हो सकता है कि कौन सा फ़िल्टर सबसे अच्छा होता है। 

क्या होता है HEPA फ़िल्टर-
 
हाई एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फ़िल्टर। शार्ट में ये आपको कहीं HEPA भी लिखा हुआ मिल जायेगा। HEPA फ़िल्टर कम से कम 99.97 % धूल, पराग, मोल्ड, बैक्टीरिया और 0.3 माइक्रोन या बड़े आकार के किसी भी तरह के हानिकारक कणों को साफ़ करने के लिए डिजाईन किये जाते हैं। ये फिल्टर फाइबर की एक चटाई से बने होते हैं जो हवा के गुजरने पर कणों को फँसा लेते हैं। एयर प्यूरीफायर, के अलावा इसे वैक्यूम क्लीनर और अन्य उपकरणों में यूज किया जाता है। HEPA फिल्टर की प्रभावशीलता इस बात पर निर्भर करती है कि फाइबर कितनी मजबूती से बंधे हैं।  
इस तरह फ़िल्टर के बेसिस पर ज्यादातर पोर्टेबल Air Purifier तीन तरह के होते हैं। एक तो वो जो अंदर खींची गयी हवा में से प्रदूषकों को पकड़ते हैं और उन्हें एक या ज्यादा फ़िल्टर में फँसाते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रोस्टैटिक Air Purifier में कणों को फिल्टर में फंसाने के लिए आवेशित कण बनाया जाता है। यूवी प्रकाश Air Purifier में वायरस और बैक्टीरिया जैसे कुछ दूषित पदार्थों के खिलाफ यूवी प्रकाश का यूज किया जाता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें