बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 17 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 16 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 10 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 10 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 10 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 10 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 10 घंटे पहले

लखनऊ से गुजरने वाली ये 50 ट्रेनें 20 अक्टूबर तक कैंसिल, इनको ध्यान में रखकर ही करें यात्रा

Blog Image

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते 50 ट्रेनें 20 अक्टूबर तक निरस्त की गई हैं। इसके साथ ही कई बदले रूट से चलेंगी। आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड पर ट्रैक दोहरीकरण कार्य  चल रहा है जिसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 से 18 अक्टूबर तक लखनऊ-पाटलीपुत्र, गोमतीनगर-कामाख्या, ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

ट्रेनों की स्थिति जानकर ही करें यात्रा-

गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों में 17 और 19 अक्टूबर को गोरखपुर-ऐशबाग, 16 अक्टूबर को गोमतीनगर-कामाख्या, 17 को कामाख्या-गोमतीनगर, 15 को कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और 18 अक्टूबर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं, लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों में 14 से 19 अक्टूबर तक लखनऊ-गोरखपुर और 15 से 19 अक्टूबर तक छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के लिए 139 नंबर पर संपर्क करें।

जानिये रद्द ट्रेनों के नाम-

सके अलावा, 16 से 25 तक जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 15 से 19 तक अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस, 17 को जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 23 को अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस, 11 से 19 अक्तूबर तक ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, 12 से 20 अक्तूबर तक बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, 16 से 19 तक रक्सौल आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 17 से 20 अक्तूबर तक आनन्दविहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस, 15 से 19 अक्तूबर तक गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस, 16 से 20 अक्तूबर तक मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस, 12 व 19 अक्तूबर को आनन्दविहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस, 11 व 18 अक्तूबर तक सहरसा आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 18 को अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 19 को सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, 18 को न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर एक्सप्रेस व अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 13 को अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 18 को ग्वालियर बलरामपुर एक्सप्रेस, 19 को बलरामपुर ग्वालियर एक्सप्रेस व 20 अक्तूबर को सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस भी रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के लिए 139 नंबर पर संपर्क करें।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट-

लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस और ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस के यात्रियों को वाराणसी जंक्शन पर उतरकर अपनी यात्रा जारी करनी होगी।गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को गोरखपुर जंक्शन से वाराणसी जंक्शन के लिए वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करना होगा। लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को लखनऊ जंक्शन से वाराणसी जंक्शन के लिए वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करना होगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें