बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

छठ पूजा के लिए में टिकट की मारामारी, इन ट्रेनों में बन सकती है गुंजाइश!

Blog Image

17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा। इस मौके पर बिहार और पूर्वांचल से लाखों लोग अपने घरों लौटते हैं। इस कारण इन राज्यों की ट्रेनों में सीटों की मारामारी बढ़ गई है। लखनऊ से पटना जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस की स्लीपर में 16, 17 व 18 नवंबर तक क्रमश: 23, 10, 15 व थर्ड एसी में 12, 05, 10 वेटिंग है। देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस की स्लीपर में इन तारीखों में क्रमश: 48, 44, 23 व थर्ड एसी में 19, 17 ,11 और श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 72, 65, 45 एवं थर्ड एसी में 41, 30, 23 वेटिंग है। हालांकि, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन ये भी तेजी से फुल हो रही हैं। पटना फेस्टिवल स्पेशल की स्लीपर में 16 को 20 व थर्ड एसी में सात वेटिंग है। अर्चना एक्सप्रेस की स्लीपर में इन तारीखों में 34, 16, 21, थर्ड एसी में आठ, पांच, सात वेटिंग है। पंजाब मेल, कोटा पटना आदि ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है। रेलवे ने छठ महापर्व के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

इन ट्रेनों में भी है वेटिंग-

लखनऊ से गया जाने वाली योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा-दून एक्सप्रेस की स्लीपर में 16 से 18 नवंबर तक क्रमश: 81, 42, 43, थर्ड एसी में 16, 21, 17 वेटिंग है। कोलकाता एक्सप्रेस की स्लीपर में 100, 97, 96, थर्ड एसी में 25, 31, 28 वेटिंग है। गोमतीनगर-मालदाटाउन सपेशल की स्लीपर में 28, 432, 504 व थर्ड एसी में 54, 117, 146 सीटें खाली हैं। गंगा सतलुज एक्सप्रेस की स्लीपर में भी वेटिंग है। लखनऊ से सासाराम जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस की स्लीपर में 16 को 52 व थर्ड एसी में 30 वेटिंग है। 16 को एकात्मता एक्सप्रेस की स्लीपर में 68 व थर्ड एसी में 23 वेटिंग है, तो अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस में कोई सीट नहीं है।

वंदे भारत में खाली हैं सीटें-

लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 241, 295, 356 सीटें खाली हैं। गोरखधाम एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट, 199, 160 व थर्ड एसी में 94, 85, 83 वेटिंग है। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर में 46, 40, 23, थर्ड एसी में 19, 20, 15 वेटिंग है। डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल की थर्ड एसी में 16 को पांच वेटिंग चल रही है।।

पूजा स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे- 

छठ महापर्व के लिए पहले से चल रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं।
इनसे दिल्ली से बिहार वाया लखनऊ जाने वाले यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी।
05303 गोरखपुर-मेहबूबनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन के दो दिसंबर तक फेरे बढ़ाए गए हैं। 05304 मेहबूबनगर गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 4 दिसंबर तक, 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन एक दिसंबर तक,05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सिवान साप्ताहिक विशेष ट्रेन तीन दिसंबर तक एक-एक फेरे बढ़ाए गए हैं।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाने से खासतौर पर दिल्ली से बिहार वाया लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें