बड़ी खबरें
सुरक्षा और आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए देश की पहली महिला कमांडो बटालियन उत्तर प्रदेश में तैयार हो रही है। यूपी एटीएस में देश की पहली महिला कमांडो टीम को तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए कमांडो टीम में महिलाओं की स्पेशल यूनिट तैयार की गई है। ये महिला कमांडो किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार की जा रही हैं। इन्हें यूपी एटीएस के 'स्पॉट ट्रेनिंग सेंटर' अर्थात स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम के सेंटर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश की इतनी बड़ी सीमा एवं आतंकवाद/ नक्सलवाद की गम्भीर समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साल 2017 में यूपी एटीएस के अन्तर्गत Special Police Operations Team (SPOT) का गठन किया गया है। SPOT टीमों को विशेष प्रशिक्षण, हथियार तथा अति आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया गया है। वर्तमान में SPOT की 05 टीमें हैं जो सामरिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में मौजूद हैं।
AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों वाली महिला ब्रिगेड-
इसके अलावा पुरुष कमांडो के साथ हर बैच में 6 महिला कमांडो तैयार की जा रही हैं। इन्हें AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार दिए जा रहे हैं। glock पिस्टल से लैस ये महिला कमांडो न सिर्फ दुश्मन पर नजर रखेंगी बल्कि जरूत पड़ने पर सीधे उनसे लोहा लेंगी। यह देश की पहली महिला कमांडो टीम है, जो आतंकी वारदातों से लेकर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए काम करेगी। यानी कुल मिलाकर एनएसजी-एसपीजी की तरह ही यूपी एटीएस की महिला कमांडो टीम भी वीवीआईपी सुरक्षा हो या फिर किसी ऑपरेशन को अंजाम देने की जरूरत, हर तरह की ड्यूटी को अंजाम देने के लिए अब तैयार हो रही हैं।
ये है राज्य एटीएस में देश की पहली महिला कमांडो टीम-
इस टीम ने यूपी में विभिन्न आतंकी वारदातों को विफल करने में शानदार भूमिका निभाई है। विभिन्न घटनाओं पर एक नज़र-
● 2007 में लखनऊ में एक आतंकी हमले को विफल करना
● 2008 में मुरादाबाद में एक आतंकी शिविर का भंडाफोड़ करना
● 2010 में वाराणसी में एक आतंकी हमले को विफल करना
● 2013 में गोरखपुर में एक आतंकी हमले को विफल करना
● 2016 में प्रयागराज में एक आतंकी शिविर का भंडाफोड़ करना
इसके अलावा न जाने कितने दुर्दांत आतंकवादियों के एनकाउंटर की उपलब्धियां भी इनके खाते में शामिल हैं।
यूपी एटीएस की स्थापना-
उत्तर प्रदेश सरकार का एक विशेष बल है जो आतंकवाद और अन्य गंभीर अपराधों से निपटने के लिए जिम्मेदार है। यूपी एटीएस की स्थापना 2007 में हुई थी और इसका मुख्यालय लखनऊ में है। इसके पास आतंकवादियों और अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने, उन्हें हथियार और विस्फोटक सामग्री से मुक्त करने और आतंकवादी हमलों को विफल करने के लिए व्यापक अधिकार हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 October, 2023, 7:10 pm
Author Info : Baten UP Ki