बड़ी खबरें
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र का एक बार फिर आतंकी कनेक्शन सामने आया है। UP ATS को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने यूनिवर्सिटी के एक और छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र ISIS मॉड्यूल पर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि शपथ लेकर यह छात्र देश में आतंकी गतिविधि फैलाने में लगा हुआ था। जानकारी मिली है कि ATS ने फैजान बख्तेयार पुत्र बख्तेयार युसूफ को गिरफ्तार किया है। फैजान पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। बताया जा रहा है कि ATS को फैजान की लंबे समय से तलाश थी। फैजान को AMU कैंपस के आसपास के इलाके से पकड़ा गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। एटीएस के मुताबिक आरोपी आतंकी फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मास्टर इन सोशल वर्क (MSW) की पढ़ाई कर रहा था। वह एएमयू के बीएम हॉल हॉस्टल के रूम नंबर 9 में रह रहा था। काफी समय से टीम उसकी तलाश कर रही थी, जिसके आज उसे सफलता हाथ लगी है।
अब तक पकड़े गए 8 आतंकी-
ATS के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। जिसमें अब तक 8 आतंकियों को पकड़ा जा चुका है। इसके बाद इनका नेटवर्क लगभग ध्वस्त हो चुका था। इसके बाद से ही फैजान अंडर ग्राउंड हो गया था। UP ATS ने भौतिक और ग्राउंड सर्विलांस की टीम की मदद से आरोपी की तलाश की और उसकी लोकेशन मिलने के बाद उसे पकड़ लिया। आपको बता दें कि पिछले दिनों AMU से पकड़े गए आतंकी छात्र अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारीक, वजीहुद्दीन के साथ मिलकर फैजान बख्तियार भी काम कर रहा था।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 January, 2024, 8:09 pm
Author Info : Baten UP Ki