बड़ी खबरें
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर निकलने वाली झांकी की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसके चलते यातायात में परिवर्तन किया गया। विधानसभा के बाहर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान होमगार्ड, यूपी पुलिस, सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हुए। रिहर्सल में देश की सेना का पराक्रम झलक रहा था। सेना के बैंड पर कदमताल करते जवान राज्यपाल की डमी के सामने तिरंगे को समाली देते गुजर रहे थे। इसके अलावा सीएम योगी और गवर्नर की फ़्लिट की भी रिहर्सल हुई। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में राम मंदिर पर बनी झांकी आकर्षण का केंद्र रहने वाली है।
भारतीय सेना के साथ बच्चों ने किया कदमताल-
भारतीय सेना के जवानों के साथ देश भक्ति के रंग में रंगे स्कूली बच्चों ने कदमताल किया। वहीं टैंक T 90 भीष्मा भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। स्कूली बच्चों ने भी बीच-बीच में रंगारंग प्रस्तुति देकर बैंड बजाते हुए चल रहे थे। इस दौरान लड़कियां भी शामिल रहीं। सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस, पीएसी, एटीएस, होमगार्ड, एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्कूल, कालेजों के साथ बैंड बजाने वालों की टोलियां एक साथ कदमताल करते नज़र आए।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 January, 2024, 7:07 pm
Author Info : Baten UP Ki