बड़ी खबरें
यूपी में अब प्राथमिक विद्यालय के छात्र प्रदेश के स्थानीय बोलियों, परंपराओं और रीति-रिवाजों को पढ़ेंगे। इसको लेकर बेसिक शिक्षा परिषद ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है।
कक्षा-1 की किताब बनेगा आधार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनसीईआरटी की कक्षा-1 हिंदी की किताब में राज्य के विशेषताओं को जोड़ा जाएगा। इसके पीछे शिक्षा परिषद का उद्देश्य है कि राज्य के प्राइमरी विद्यालयों के छात्र अपने संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों को जान सकें।
विशेषज्ञों की बनाई जाएगी टीम
नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए परिषद पाठ्यक्रम को तैयार कर रहा है। इसको लेकर तमाम विशेषज्ञों की एक टीम भी बनाई जाएगी, जो बेहतर माड्यूल बना सकें। आपको बता दें कि इसको लेकर शिक्षा संस्थान ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। शिक्षा नीति के तहत बच्चों को स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त अन्य पहलुओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराना जरूरी है। इसी को लेकर शिक्षा परिषद ने सांस्कृतिक स्थलों, रीति-रिवाजों और राज्य के विशेषताओं से बच्चों को रुबरु कराने जा रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 May, 2023, 2:49 pm
Author Info : Baten UP Ki