बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज 19 घंटे पहले संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी:संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल 19 घंटे पहले IPL मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च:ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल के वैभव सबसे युवा 19 घंटे पहले संविधान में नहीं था सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द:चुपके से जोड़ा; लखनऊ में सीएम योगी बोले- UP में लगेगा सत्र; बताया जाएगा अनुच्छेद का निचोड़ 19 घंटे पहले लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचीं राज्यपाल:नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में ब्यॉज-गर्ल्स लगाएंगे दौड़; खिलाड़ियों में उत्साह 19 घंटे पहले कोहरे के चलते लखनऊ 27 घंटे लेट पहुंची ट्रेन, 8 फ्लाइट्स भी घंटों लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार 19 घंटे पहले यूपी में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द आ सकती है वेकेंसी, निकायों से मांगा गया ब्योरा 19 घंटे पहले PAN कार्ड में लगेगा QR कोड, फ्री में होगा अपग्रेड, कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को मिलेगा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' 19 घंटे पहले राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ 16 घंटे पहले

ड्रोन, AI, व क्रिप्टोकरेंसी पढ़ेंगे यूपी बोर्ड के छात्र

Blog Image

यूपी बोर्ड ने अपने छात्रों को नई तकनीकयुक्त शिक्षा देने की व्यवस्था की है जिसके तहत अब बच्चे ड्रोन, हैकिंग एवं क्रिप्टो करेंसी सहित अन्य विषय पढ़ सकेंगे। बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम को संशोधित करते हुए वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक छात्रों को स्कूलों में जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है वो बोर्ड के विशेषज्ञ ही तय करते हैं। कम्प्यूटर में एनसीआरटी की ओर से निर्धारित पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं होती है। बोर्ड के विशेषज्ञों ने कक्षा 11 एवं 12 में प्रोग्रामिंग एवं कोडिंग में पायथन एवं जावा जैसे टॉपिक शामिल किए हैं। पहले एचटीएमएल और सी प्लस प्लस की पढ़ाई होती थी जो अब चलन में नहीं रह गई। 

रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी हुई शामिल- नए पाठ्यक्रम में कक्षा 12 में कोर रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। वहीं कक्षा 11 में पाइथन,आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अलावा ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, क्रिप्टो करेंसी, वर्चुअल रियलिटी का परिचय इंटरनेट ऑफ थिंक्स , थ्रीडी प्रिंटिंग और क्लाउड कम्प्यूटरिंग आदि को शामिल किया गया है। पहले कंप्यूटर की पीढ़ी इतिहास प्रकार जैसे उसे पढ़ाई जाते थे जिनके प्रति छात्र छात्राओं में उदासीनता से बाहर कर दिया गया है।

10 वीं के बच्चे पढ़ेगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- कक्षा 10 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा के तहत हैकिंग फिशिंग और सरकार से बचने की जानकारी दी जाएगी की पढ़ाई भी होगी कक्षा 9वी हाई स्कूल के अधिकतर को शामिल कर लिया गया है प्रोग्रामिंग तकनीक कंप्यूटर नेटवर्क जो पहले दसवीं में पढ़ाए जाते थे अब नवी में पढ़ाया जाएंगे। पाठ्यक्रम में बदलाव का कारण है बच्चों के तकनीकी ज्ञान में आगे बढ़ाना जो भविष्य में बच्चों के बड़े काम आएंगे।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें