बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

DDU गोरखपुर के छात्रों को अब घर बैठे मिलेगी डिग्री, जानिये कैसे...

Blog Image

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर ने एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत छात्रों को रिजल्ट और डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस पहल के तहत छात्रों को अपने रिजल्ट और डिग्री लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और कुछ दिनों बाद डाक द्वारा डिग्री उनके घर आ जाएगी। दरअसल, जल्द ही यूनिवर्सिटी प्रशासन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एक लिंक तैयार करेगा। जिस पर आवेदन करने के बाद छात्रों की डिग्री और रिजल्ट डाक के जरिये उनके घर आ जाएगा। 

करेक्शन करवाना भी होगा आसान-

इतना ही नहीं यदि छात्र अपनी डिग्री में करेक्शन भी करवाना चाहते है तो इसके लिए भी वह अप्लाई कर सकते हैं। इन सब के बाद छात्र का लिंक के जरिए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया जाएगा। वहीं इस नई सुविधा के लिए छात्रों को कुछ फिस जमा करनी हो सकती है। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी इसके बारें में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, कि कितने पैसे देने होंगे।

यूनिवर्सिटी जल्द ही MOU करेगा साइन-

वहीं मामले की जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर पूनम टंडन ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्दी एक नई व्यवस्था बनाने जा रहा है। जिसके जरिए घर बैठे छात्र अपनी डिग्री अप्लाई कर सकेंगे इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया जाएगा। जिसके जरिए यह सब काम होगा। वहीं डिग्री मंगाने के लिए डाक विभाग का भी मदद लिया जाएगा यूनिवर्सिटी जल्दी डाक विभाग से MOU साइन करेगा। जिसके जरिए छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी इसके लिए छात्रों को कुछ पेमेंट करना होगा लेकिन अभी उसका निर्णय नहीं लिया गया है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें