बड़ी खबरें
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर ने एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत छात्रों को रिजल्ट और डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस पहल के तहत छात्रों को अपने रिजल्ट और डिग्री लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और कुछ दिनों बाद डाक द्वारा डिग्री उनके घर आ जाएगी। दरअसल, जल्द ही यूनिवर्सिटी प्रशासन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एक लिंक तैयार करेगा। जिस पर आवेदन करने के बाद छात्रों की डिग्री और रिजल्ट डाक के जरिये उनके घर आ जाएगा।
करेक्शन करवाना भी होगा आसान-
इतना ही नहीं यदि छात्र अपनी डिग्री में करेक्शन भी करवाना चाहते है तो इसके लिए भी वह अप्लाई कर सकते हैं। इन सब के बाद छात्र का लिंक के जरिए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया जाएगा। वहीं इस नई सुविधा के लिए छात्रों को कुछ फिस जमा करनी हो सकती है। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी इसके बारें में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, कि कितने पैसे देने होंगे।
यूनिवर्सिटी जल्द ही MOU करेगा साइन-
वहीं मामले की जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर पूनम टंडन ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्दी एक नई व्यवस्था बनाने जा रहा है। जिसके जरिए घर बैठे छात्र अपनी डिग्री अप्लाई कर सकेंगे इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया जाएगा। जिसके जरिए यह सब काम होगा। वहीं डिग्री मंगाने के लिए डाक विभाग का भी मदद लिया जाएगा यूनिवर्सिटी जल्दी डाक विभाग से MOU साइन करेगा। जिसके जरिए छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी इसके लिए छात्रों को कुछ पेमेंट करना होगा लेकिन अभी उसका निर्णय नहीं लिया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 November, 2023, 4:25 pm
Author Info : Baten UP Ki