बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुपालन निदेशालय में मंडल मुख्यालय, जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं प्रक्षेत्र प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री ने निराश्रित गोवंश का सही आंकड़ा न प्रस्तुत करने एवं कार्य में लापरवाही पर जनपद मुजफ्फरनगर, बहराइच, बलिया के मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण और बरेली के लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। कब्जा मुक्त की गयी भूमि के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर जनपद हरदोई, अलीगढ़, कौशाम्बी, जालौन, फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, हापुड़, बागपत, महोबा, गाजियाबाद तथा हमीरपुर के पशुचिकित्साधिकारियों के भी स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये।
31 दिसम्बर तक निराश्रित गोवंश को किया जाएगा संरक्षित-
जनपद मथुरा एवं बुलन्दशहर के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्यवाही के साथ स्पष्टीकरण के निर्देश भी दिये गये। पशुधन मंत्री ने कहा कि दिनांक 01 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में संरक्षित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और इस कार्य में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह कार्य मिशन मोड में संपन्न कराकर शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। यदि कोई भी अधिकारी निर्धारित अवधि में अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं करता है और निराश्रित गोवंश किसानों के खेतों, सड़कों, गॉवों या नगर कस्बों की गलियों में विचरण करते हुए पाया जाता है तो संबंधित पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सीडीओ स्तर पर साप्ताहिक बैठक-
गोसंरक्षण कार्य को अधिकारी ईमानदारी, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ पूरा करें। श्री सिंह ने अभियान के संबंध में मण्डलों के अपर निदेशकों एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों से उनकी कार्ययोजना एवं रणनीति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश के संरक्षण में संवेदनशीलता बरती जाए और विशेष सचल दस्ते, कैटिल कैचर की सहायता ली जाए।पशुधन मंत्री ने निर्देश दिये कि इस कार्य में पशुधन विभाग द्वारा पंचायती राज, ग्राम्य विकास, राजस्व एवं नगर विकास विभाग से सहयोग एवं संमन्वय स्थापित किया जाए। सीडीओ स्तर पर साप्ताहिक बैठक कर समीक्षा की जाए। पशुधन मंत्री ने निर्देश दिये कि टीम-09 आगामी 07-08 नवम्बर को मण्डलों में निरीक्षण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करें और विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में 21, 22 व 23 नवम्बर को जाकर अभियान की समीक्षा किये जाने हेतु निर्देश निर्गत कराये जाए।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 October, 2023, 6:05 pm
Author Info : Baten UP Ki