बड़ी खबरें
ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रोग्राम से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्यादा भीड़ होने की वजह से इनके प्रोग्राम में भगदड़ मच गई जिसमें 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोग अर्जी लगाने के लिए एकत्र हुए थे। गर्मी और उमस होने से कई लोग बेहोश होकर गिर गए जिससे लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दरबार में अर्जी लगाने की होड़ मची थी इसी में भीड़ बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी मच गई इसके बाद ये घटना सामने आई है।वीआईपी गेट के पास से पीछे छोटे से गेट से एंट्री करवाई जा रही थी। वहां पर बिजली के तार होने की वजह से एक महिला को करंट लगा। दरबार में मची अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। पंडाल में अभी भी एक लाख से ज्यादा भक्त बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए मौजूद हैं। बाबा की कथा शाम 6 बजे शुरू होनी थी।
हादसे में बच्चे-बुजुर्ग और महिलाएं हुईं घायल-
इस पूरे हादसे में बताया जा रहा है भगदड़ मचने की वजह से बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं ज्यादातर घायल हुई हैं। कुछ महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट आई, है एक महिला की आंख के ऊपर चोट आई है। तीन एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बाबा के दरबार में आयोजकों द्वारा लगाए गए तीनों पंडाल पूरी तरह से भरे थे। पंडाल के बाहर भी भक्तों की भीड़ लगी थी। बाबा के कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में भी वीआईपी पास जारी किए गए थे लेकिन भीड़ को देखते हुए वीआईपी एंट्री को पहले ही बंद कर दिया गया था । बताया जा रहा है कि दोपहर 12:00 बजे से ही दरबार में करीब 5 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके थे।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 July, 2023, 6:21 pm
Author Info : Baten UP Ki